Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
bjp attacks nitish kumar for not arresting absconding sharpshooter Mohammad Kaif
Home Bihar नीतीश बताएं शहाबुद्दीन के पास कैसे पहुंचा शार्प शूटर : नेता प्रतिपक्ष

नीतीश बताएं शहाबुद्दीन के पास कैसे पहुंचा शार्प शूटर : नेता प्रतिपक्ष

0
नीतीश बताएं शहाबुद्दीन के पास कैसे पहुंचा शार्प शूटर : नेता प्रतिपक्ष
bjp attacks nitish kumar for not arresting absconding sharpshooter Mohammad Kaif
bjp attacks nitish kumar for not arresting absconding sharpshooter Mohammad Kaif
bjp attacks nitish kumar for not arresting absconding sharpshooter Mohammad Kaif

पटना। नेता प्रतिपक्ष डा. प्रेम कुमार ने सीवान में पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड का आरोपी मो. कैफ को सांसद शहाबुद्दीन के साथ भागलपुर जेल के बाहर साथ दिखने पर नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला और कहा कि उसे पुलिस अभी तक खोज नहीं पायी लेकिन वह भागलपुर जेल के बाहर खुद पहंच गया।

उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि नीतीश जी आप बार-बार कहते हैं कि राज्य के अंदर कानून का राज है मगर यह कैसा कानून का राज है जहां हत्या का आरोपी खुलेआम घूम रहा है। वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव की तसवीर मो. कैफ के साथ आ गई है, अब लालू प्रसाद भी इसका जबाव दें।

प्रेम कुमार ने एक बयान में कहा कि भाजपा और एनडीए के दबाव में नीतीश कुमार कह रहे हैं कि सरकार सुप्रीम कोर्ट जायेगी। अब यह बात तो स्पष्ट हो चुकी है कि शहाबुद्दीन को बेल मिलने के बाद अपराधियों केे हाॅसले काफी बुलंद हो गए हैं। अब राज्य के अंदर कानून का राज नहीं, बल्कि अपराधियों का राज चलेगा क्या।

उन्होंने कहा कि सूबे के अंदर शहाबुद्दीन के आतंक से राज्य की जनता दहशत में आ गई है। जंगलराज की पूरी तरह से वापसी हो गई है।

डा. कुमार ने कहा कि प्रेस फोटोग्राफर इन्द्रजीत डे के पुत्र आकाश डे की दुकान में घुसकर अपराधियों ने गोली मारी लेकिन अपराधी आजतक पुलिस की पकड़ से बाहर है। इसके पहले भी कई पत्रकारों की हत्या हो चुकीं है।

डा. कुमार ने कहा कि राजधानी सहित पूरे सूबे के अंदर आए दिन घटनाएं हो रहीं हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी राजनीति करने में लगे हैं, उन्हें राज्य व राज्य की जनता का थोड़ा भी फ्रिक नहीं हैं।