Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
भाजपा ने शराबबंदी पर कांग्रेस पर लगाया दोहरा मापदण्ड का आरोप – Sabguru News
Home Latest news भाजपा ने शराबबंदी पर कांग्रेस पर लगाया दोहरा मापदण्ड का आरोप

भाजपा ने शराबबंदी पर कांग्रेस पर लगाया दोहरा मापदण्ड का आरोप

0
भाजपा ने शराबबंदी पर कांग्रेस पर लगाया दोहरा मापदण्ड का आरोप
bjp takes control of guwahati civic body
BJP to intensify 'Congress-free India' campaign from Allahabad
BJP to intensify ‘Congress-free India’ campaign from Allahabad

सिरोही। भाजपा ने जिले में शराब बंदी को लेकर कांग्रेस पर दोहरा मापदण्ड अपनाने का अरोप लगाया है।
भाजपा जिला प्रवक्ता रोहित खत्री ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि शहर में धार्मिक स्थलों के आस-पास शराब की दुकानों को हटाने के मामले में कांग्रेस पार्टी पर दोहरे मापदण्ड अपना रही है। इसमें बताया कि कांग्रेस पार्टी के नेता अपने हितों की पूर्ति के लिए शराब जैसी सामाजिक बुराई का समर्थन कर जनता के हितों पर कुठाराघात कर रहे हैं।
खत्री ने बताया कि सिरोही के पूर्व विधायक समर्थन एवं अनेक अन्य नेताओं ने शराब बंदी की मांग के समर्थन में कलक्टर कार्यालय के बाहर गत दिनों धरना प्रदर्शन किया था और दूसरी तरफ सिरोही के कांग्रेस पार्षदों ने जिला कलक्टर को अलग-अलग ज्ञापन देकर सम्पूर्ण कांग्रेस पार्टी की ओर से शराब की दुकानों के संचालन का समर्थन किया है।
खत्री ने कांग्रेस के पार्षदों की ओर से दिए गए ज्ञापन में भाजपा पदाधिकारी के पद के दुरूपयोग के आरोप को मनगढंत व बेबुनियाद बतााते हुए कहा कि भाजपा के जिलाध्यक्ष लुम्बाराम चैधरी व भाजपा पार्षदो के साथ-साथ सभापति ताराराम माली ने भी प्रशासन से मांग की है कि धार्मिक स्थलों के आसपास जो भी शराब की दुकानो विशेषकर वार्ड नं. 12 में जो दुकाने चल रही है उनकी पैमाईश कर उन्हे हटाया जावे।
कांग्रेस के पार्षदांे ने अपने पत्रों में अपनी ओर से इन दुकानों का विरोध नहीं कर समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता लिख कर अपना दोहरा चरित्र प्रदर्शित किया है। जो जनता के साथ खुला धोखा है। उन्होंने बताया कि खुद पार्षदों ने यह नहीं बताया कि वह क्या चाहते हैं, इसका ज्ञापन में उल्लेख नही किया है।

प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी व उनके पार्षदांे को शराब के मामले में दोहरी नीति को छोड कर समर्थन या विरोध की जो भी स्थिति हो उसका खुलासा करना चाहिए। धार्मिक स्थलों के आस पास शराब की दुकान का समर्थन करना जनहित में नही है। प्रवक्ता ने बताया कि भाजपा के जिलाध्यक्ष व भाजपा पार्षदांे की मांग पर वार्ड नं. 12 में खुली शराब की दुकानों का मामला मंत्रियों के समुह के ध्यान में लाने पर मंत्री समुह के प्रभारी राजेन्द्र राठोड ने अधिकारीयों बैठक जिला कलक्टर को इस मामले की निष्पक्ष जांच करवाने के आदेश दिये हैं।