सबगुरु न्यूज-सिरोही। आबूरोड के बाद अब सिरोही नगर परिषद पार्षद ने भी नगर परिषद सभापति की कथित अनदेखी और जनहित के मुद्दों पर पार्षदों की कथित अनसुनी करने को लेकर वार्ड संख्या 14 के पार्षद जीतू खत्री ने अनशन किया। जीतू खत्री के समर्थन में भाजपा और कांग्रेस के अन्य पार्षदों ने भी धरना स्थल पर पहुंचकर उन्हें समर्थन दिया।
भाजपा पार्षद जीतू खत्री ने सबगुरु न्यूज को बताया कि उन्होंने शहर समेत उनके वार्ड के विकास के लिए सभापति मौखिक और आयुक्त को ज्ञापन देकर अनुरोध किया। लेकिन उनकी सुनवाई नहीं की गयी।
उन्होंने कहा कि शहर में सफाई सही से नहीं हो रही है। इसे लेकर ठेके वाले वार्ड में सफाई ठेका रद्द करने की भी सभी पार्षद कई बार मांग कर चुके हैं। खत्री ने आरोप लगाया कि उनकी ही पार्टी के एक नेता के हितों के चक्कर में नगर परिषद में उनकी ओर से उठायी जा रही जनता की तकलीफों को तवज्जो नहीं दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि शहर की मुख्य मार्गों पर सड़कें टूटी हुई हैं लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे परिषद् व्यथित हैं खत्री को नैतिक समर्थन देने के लिए धरना स्थल पर भाजपा पार्षद वीरेंदर एम् चौहान, प्रवीण राठौड़, रणछोड़ कुमार, निर्दलीय पार्षद शैतान सिंह आदि पहुंचे।
-दे चुके हैं ज्ञापन
भाजपा पार्षद जीतू खत्री आने वार्ड में सड़क बनाने और नालियों की मरम्मत करवाने के लिए 27 नवंबर और 5 दिसम्बर को आयुक्त को ज्ञापन दे चुके हैं। इन ज्ञापनों में उन्होंने 7 दिन का समय दिया था उनकी समस्या के निराकरण के लिए। इस मियाद में उनके वार्ड की समस्या का समाधान नहीं होने से उन्होंने गुरुवार को अनशन किया।
-सही रिपोर्ट दी तो एसआई को हटाने का आरोप
जीतू खत्री ने बताया कि शहर में सफाई व्यवस्था बदहाल है। ठेकेदार द्वारा सही तरीके से सफाई नहीं करने से स्वास्थ्य निरीक्षक प्रवीण दुलानी ने सफाई सही नहीं होने और पैसा काटने का रिमार्क लगाया तो दुलानी को इस आई के फील्ड के कार्य से हटा दिया गया।
खत्री का आरोप है कि उनकी पार्टी के एक नेता के हितों को साधने के लिए पार्षदों और नगर पालिका कार्मिको की रिपोर्ट को भी कूड़े में डाला जा रहा है।
-इधर बीजेपी में हड़कंप
भाजपा के पार्षद के भाजपा बोर्ड होते हुए जनहित के काम के लिए अनशन करने को लेकर भाजपा में भी हड़कंप मच गया है। सोशल मीडिया में इन जनप्रतिनिधियों की जनता के हित के लिए अनशन करने को लेकर कुछ भाजपाई पदाधिकारियो द्वारा इनकी निंदा करने की पोस्ट भी वायरल हो रही हैं।