नई दिल्ली। भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर कहा है कि उन्होंने मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाए जाने की बात कभी नहीं कही। उन्होंने कहा कि मीडिया इसे गलत तरीके से पेश कर रहा है।
ट्विटर के माध्यम से उन्होंने कहा कि मीडिया में मेरा यह बयान दिखाया गया कि अगर मुझे सीएम उम्मीदवार बनाया जाता तो नतीजे अलग होते। जबकि मैंने ऐसा बिलकुल नहीं कहा था। मैंने कभी अपेक्षा (मुख्यमंत्री के तौर पर उम्मीदवारी) नहीं की। सिर्फ इतना कहा कि अगर कैंपेनिंग में शामिल किया जाता, तो कुछ अच्छा हो सकता था।
उल्लेखनीय है कि बिहार चुनाव परिणामों के बाद मीडिया में खबरें आईं थीं कि शत्रुघ्न सिन्हा ने मुख्यमंत्री उम्मीदवार न बनाए जाने को लेकर दुख जाहिर किया है।
शत्रुघन सिन्हा ने यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे लिखा कि बिहार चुनावों के दौरान उन्हें नजरअंदाज किया गया। उन्होंने कहा कि पूरी ईमानदारी, निष्ठा और प्रयासों के बावजूद बिहारी बाबू को लोगों के लिए कैंपेनिंग करने से दूर रखा गया। उन्होंने लिखा कि वह राज्य सभा सांसद नहीं हैं, बल्कि जनता ने उन्हें चुना है और दो बार दो बार बड़े अंतर से लोकसभा चुनाव जीते हैं।
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि अगर उन्हें भी कैंपेंनिंग में शामिल किया जाता तो उनके समर्थक और वोटर्स जरूर कुछ सीटों पर बदलाव कर सकते थे और अब परिणाम आने के बाद हमें हार की जिम्मेदारी तय करनी चाहिये।