
-
BJP leader arrested for raping girl in bhilwara जयपुर। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में भारतीय जनता पार्टी की जिला सूचना इकाई के पूर्व जिला प्रमुख को दुष्कर्म के एक मामले में पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
प्रताप नगर के एसएचओ राम अवतार चौधरी ने बताया कि भीलवाड़ा निगम पार्षद (वार्ड 11) गणपत पारीक ने शिकायत दर्ज कराई थी कि भाजपा नेता गौरव जैन (35) ने उसकी बेटी के साथ कथित रुप से दुष्कर्म किया है।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने गौरव जैन को गिरफ्तार कर स्थानीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।