पटना। उम्मीदवारों के चयन को लेकर बिहार भाजपा में असंतोष खुलकर सामने आया गया है क्योंकि वरिष्ठ नेता चंद्रमोहन राय ने मंगलवार को सभी पार्टी पदों से इस्तीफा दे दिया और विभिन्न मुद्दों पर पार्टी नेता पर गंभीर आरोप लगाए।
उन्होंने कहा कि मैंने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता को छोड़कर सभी पार्टी पदों से इस्तीफा दे दिया है। मैं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से खुद इस्तीफा नहीं दूंगा, पार्टी का मुझे बर्खास्त करने के लिए स्वागत है जिसके बाद मैं राजनीतिक मुद्दों पर अपनी राय सामने रखंूंगा।
वर्ष 2005-2013 के बीच बिहार की राजग सरकार में स्वास्थ्य, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग संभाल चुके 75 वर्षीय नेता ने आरोप लगाया कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन में कटिबद्ध नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की गयी और बाहरी लोगों को जगह मिली।
उन्होंने इस बात का खंडन किया कि वह इसलिए नाराज हैं कि जब पिछले साल उन्होंने सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने की सार्वजनिक इच्छा प्रकट की थी तब पार्टी नेतृत्व ने पश्चिम चंपारण जिले में चनपटिया विधानसभा सीट या उनके गृह जिले में कहीं अन्य सीट से उनके बेटे जन्मेजय राय को टिकट देने का वादा किया था लेकिन उनकी बेटे की उपेक्षा की गई। वृद्ध नेता ने कहा कि वह आम पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए मुंह खोल रहे हैं।