जयपुर। बीस सूत्री कार्यक्रम उपाध्यक्ष डॉ. दिगम्बर सिंह ने अपने पूर्व बयान से पलटते हुए मंगलवार को कहा कि सांगानेर विधायक और वरिष्ठ भाजपा नेता घनश्याम तिवाडी खुद पार्टी छोडना चाहते हैं।
सिंह ने कहा कि तिवाडी पार्टी से बाहर जाना चाहते हैं और वे वरिष्ठ नेता है इसलिए पार्टी को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे।
सिंह ने बताया कि तिवाडी दीनदयाल वाहिनी के नाम पर पार्टी को डेन्ट कर रहें हैं। डॉ. सिंह मंगलवार को भाजपा मुख्यालय पर पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।
इस दौरान सिंह ने सीकर में दिए गए वक्तव्य का खंडन किया जिसमें उन्होंने कहा था कि तिवाडी को पार्टी बाहर निकालने वाली है। उन्होंने कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया।
उन्होंने तिवाडी पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई की जानकारी से इनकार करते हुए कहा कि तिवाडी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से हैं किन्तु पार्टी से ऊपर नहीं हैं।
https://www.sabguru.com/bjp-mla-says-not-bjp-cm-raje-loosing-her-public-support/
https://www.sabguru.com/bjp-mla-ghanshyam-tiwari-dig-at-bjp-government-and-congress/
https://www.sabguru.com/ghanshyam-tiwari-vs-vasundhara-raje/
https://www.sabguru.com/ghanshyam-tiwari-targeted-government-issue-corruption/
https://www.sabguru.com/obc-panel-ordinance-govt-failed-act-time-says-ghanshyam-tiwari/
https://www.sabguru.com/sidelined-rajasthan-bjp-leader-ghanshyam-tiwari-showing-strength-lashes-party-leadership/
https://www.sabguru.com/bjp-needs-to-be-brought-on-right-track-in-rajasthan-ghanshyam-tiwari/