जयपुर। बीजेपी के वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी ने सलेमाबाद जाकर निम्बार्क पीठाधीश्वर श्रीजी महाराज के पार्थिव देह पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
तिवाड़ी ने कहा कि महाराज सभी पीठाधीश्वरों में एक उदाहरण थे वे जितने समय तक पीठ पर रहे उतनी ही पीठ के प्रति लोगों की श्रद्धा बढ़ी और किसी प्रकार का विवाद नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि वे कुछ समय पूर्व ही महाराज से मिले थे तब महाराज ने बहुत से कागज़ दिखाते हुए कहा था कि निम्बार्क पीठ के स्थान को निम्बार्क नगर में बदला जाए।
जिस प्रकार बॉम्बे का नाम मुम्बई, कलकत्ता का नाम कोलकाता, गुड़गांव का नाम गुरुग्राम किया गया है उसी प्रकार सलेमाबाद का नाम निम्बार्क नगर किया जाना चाहिए।
तिवाड़ी ने कहा कि सलेमाबाद का नाम अगर निम्बार्क नगर कर दिया जाए तो यह श्रीजी महाराज के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।