Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
भाजपा नेता सचिन शेलके की हत्या के आरोप में चार गिरफ्तार – Sabguru News
Home Breaking भाजपा नेता सचिन शेलके की हत्या के आरोप में चार गिरफ्तार

भाजपा नेता सचिन शेलके की हत्या के आरोप में चार गिरफ्तार

0
भाजपा नेता सचिन शेलके की हत्या के आरोप में चार गिरफ्तार
BJP leader Sachin Shelke shot, brutally hacked to death near pune
BJP leader Sachin Shelke shot, brutally hacked to death near pune
BJP leader Sachin Shelke shot, brutally hacked to death near pune

मुंबई। भाजपा नेता सचिन शेलके की दिनदहाड़े धारदार हथियार से हत्या किए जाने के आरोप में पुलिस ने तथाकथित चार हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है।

उल्लेखनीय है कि रविवार की सुबह हमलावर पुणे के तलेगांव-दाभाड़े नगरपरिषद के पूर्व नगराध्यक्ष व भाजपा नेता सचिन शेलके की हत्या करके फरार हो गए थे।

पुलिस ने इस मामले में पूर्व वैमनस्यता को देखते हुए दस लोगों के विरोध में मामला दर्ज किया था।

गौरतलब है कि भाजपा नेता की लोनावाला में खाड़गे पेट्रोलपंप के सामने दिनदहाड़े हत्या किए जाने से पुणे में दहशत के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त है।

भाजपा कार्यकर्ताओं के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने जहां श्याम रामचंद्र दाभाड़े व उनके दस साथियों के विरोध में हत्या का मामला दर्ज कर लिया था, वहीं जांच पडताल में तेजी लाते हुए चार लोगों को अपनी हिरासत में ले लिया है।

हिरासत में लिए गए तथाकथित आरोपियों के नाम बंटी दाभाडे, खंडू पचपिंड, संदीप पचपिंड और आकाश लोखंडे है।

उल्लेखनीय है कि तलेगांव-दाभाडे नगरपरिषद के पूर्व नगराध्यक्ष व भाजपा नेता सचिन शेलके किसी कार्य से लोनावाला आए थे और हत्यारों ने उनका पीछा करते हुए दिनदहाडे धारदार हथियार से हमला करके उनकी हत्या कर दी थी।

https://www.sabguru.com/mumbai-rti-activist-bhupendra-vira-shot-dead-home/