सबगुरु न्यूज-सिरोही। जम्मू कश्मीर में जान गंवाने वाले 125 साटा रेजीमेंट के ग्रेनेडियर रमेश चौधरी की याद और प्रेरणा स्वरूप जेल चौराहे पर उनका स्मारक बनाने की मांग जिला कलक्टर से की है।
भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री विरेन्द्रसिंह चैहान के साथ भाजपा जिला उपाध्यक्ष अशोक पुरोहित, राजस्थान पशुपालक बोर्ड के पूर्व सदस्य नारायण देवासी, भाजपा विधि प्रकोष्ट के जिला संयोजक हरजी राम चैधरी, पिण्डवाडा के पूर्व प्रधान भंवरलाल ने ज्ञापन में बताया कि रमेश चौधरी ने सेना में जाने के लिए जो प्रयास किए हैं, वह युवाओं के लिए प्रेरणा दायक हैं। उनकी स्मृति में नवनिर्माधीन जेल चौराहा पर एक शहीद स्मारक बनाया जाए।
भाजपा जिला महामंत्री ने बताया कि वह मरणोपरांत भी सिरोही के युवाओं के लिए सेना में जाने के प्रेरित करने को रोल माॅडल बन सकते हैं।
जेल चैराहा सिरोही का एक मात्र ऐसा स्थान है, जहां से न सिर्फ ग्रामीण बल्कि सिरोही के अन्य तहसीलों और गांवों से आने वाले लोगों को भी निरंतर आना जाना रहता है।
यहां से सबसे ज्यादा लोगों की आवाजाही रहती है। ऐसे में यहां पर शहीद स्मारक बनाने से सिरोही के शहीद युवाओं को इनसे सेना में जाने के लिए प्रेरणा मिलती रहेगी।
इस ज्ञापन में सभी लोगों ने रमेश चौधरी के परिवार को समस्त परिलाभ तुरंत दिलवाए जाने की मांग भी की है।
इधर, शुक्रवार को सिरोही नगर परिषद सभापति ताराराम माली व नेता प्रतिपक्ष ईश्वरसिंह डाबी समेत नगर परिषद पार्षदों ने देश के लिए अपनी जान देने वाले रमेश चौधरी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान पार्षद जितेन्द्र सिंघी, शकरसिंह परिहार, विरेन्द्र एम चैहान, शैतानसिंह आदि मौजूद थे। इसी तरह कृतज्ञ शहरवासियों ने अहिंसा सर्किल पर भी रमेश चौधरी को श्रद्धांजलि अर्पित की।