लखनऊ। सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने मंगलवार को भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पार्टी झूठ बोलती है। उन्होंने कहा कि सपा ही ऐसी पार्टी है जो सिद्धांतों पर चलती है।
मुलायम मंगलवार को राजधानी स्थित सपा मुख्यालय में महर्षि कश्यप निषाद राज गुहा की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने भाजपा को झूठा करार दिया। कहा कि जनता के खाते में 15-15 लाख रुपए देने का भी वादा झूठा निकला है।
सपा मुखिया ने कहा कि भाजपा शासन में चीन देश के अंदर घुस आया। उसे सरहदों से बाहर खदेड़ना होगा। इस मसले को लेकर वह लोकसभा में प्रश्न उठा चुके हैं। उन्होंने कहा कि बार-बार सीमा पर चीन की तरफ से हो रही गतिविधियों के बावजूद देश के कुछ नेता चीन से हाथ मिला रहे हैं।
मुलायम ने समाजवादी पार्टी को सैद्धांतिक पार्टी करार देते हुए कहा कि संगठन से बल मिलता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि समाज में जागरुकता लानी जरूरी है। चुनाव को लेकर सभी कार्यकर्ता एकजूट होकर मिल-जुलकर कार्य करें।
आरक्षण के लिए दिल्ली में करना होगा सम्मेलन
मुलायम ने इस दौरान कहा कि निषाद, केवट, मल्लाह व बिंद सहित 17 जातियों को अनुसूचित जनजाति में शामिल कराने को लेकर अभी तक सपा ने बहुत प्रयास किये, लेकिन केंद्र सरकार नहीं मान रही है। उन्होंने कहा कि इन जातियों को आरक्षण दिलाने के लिए एक बड़ा सम्मेलन दिल्ली में करना होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं को इसकी तैयारी के लिए भी कहा।
सीबीआई से डरने की जरूरत नहीं
सपा मुखिया ने कहा कि केंद्र सरकार केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के डंडे से सबको डराती है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि लेकिन हमें इससे डरने की जरूरत नहीं है। कागज और हिसाब-किताब दुरुस्त रखो सीबीआई कुछ कर नहीं पाएगी। मुलायम ने कहा कि सीबीआई ने उन्हें कई बार परेशान किया है, लेकिन उसे मेरे खिलाफ कुछ भी नहीं मिला।