नई दिल्ली। दिल्ली के भाजपा विधायक ओम प्रकाश शर्मा को दो सत्र के लिए निलंबित किया गया है। दिल्ली विधानसभा की आचार संहिता समिति की रिपोर्ट पर यह फैसला किया गया है।
विधानसभा की समिति ने शर्मा के खिलाफ आम आदमी पार्टी की महिला विधायक अल्का लांबा पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में सिफारिश थी।
सूत्रों के मुताबिक शर्मा ने लांबा से माफी मांगने से इंकार कर दिया था। शर्मा के निलंबन के लिए वोट करने पर लांबा की पार्टी के बहुमत में होने की वजह से नतीजा भाजपा विधायक के खिलाफ आए। समिति ने यह निष्कर्ष भी निकाला है कि शर्मा को आदतन गलतियां करते हुए पाया गया है।
गौरतलब है कि बीजेपी विधायक ने अलका लांबा पर आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं। दिल्ली विधानसभा में 70 में से 67 सीटें आप पार्टी के पास हैं। बाकी तीन भाजपा के पास हैं।
पिछले साल नवंबर में बेघर लोगों के लिए रात को आश्रय के इंतज़ाम किए जाने पर विधानसभा में चर्चा हो रही थी।
तभी शर्मा ने लांबा पर टिप्पणी करते हुए पूछा कि वह काम के बाद का वक्त कैसे बिताती हैं। इस घटना के बाद शर्मा को दो दिन के लिए विधानसभा से सस्पेंड कर दिया गया था।