नई दिल्ली। भाजपा सांसद और बीते जमाने की मशहूर अदाकारा हेमा मालिनी ने सलमान खान को भारत के ओलंपिक दल का सदभावना दूत बनाए जाने के आईओए के फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि उनकी लोकप्रियता का इस्तेमाल एक अच्छे मकसद के लिए किया जा
रहा है। हेमा मालिनी ने कहा कि लोग उन्हें इतना अधिक प्यार करते हैं। इसलिए यदि वह सदभावना दूत बनाए जाते हैं तो समस्या क्या है।
उनके हिट एंड रन मामले में कथित रूप से शामिल रहने के बारे में सवाल किए जाने पर हेमा ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि वह उनकी जिंदगी का एक हिस्सा था, उनकी लोकप्रियता को अच्छे मकसद के लिए इस्तेमाल किया जाना चाहिए।
सलमान खान को भारतीय ओलंपिक दल का सदभावना दूत नियुक्त किए जाने का पहलवान योगेश्वर दत्त और प्रख्यात धावक मिला सिंह जैसे खेल सितारों द्वारा आलोचना किए जाने के बाद आईओए कुछ असहज स्थिति में आ गई है। अपनी आगामी फिल्म सुल्तान में पहलवान की भूमिका अदा कर रहे सलमान खान को आईओए ने सदभावना दूत नियुक्त किया है।