नई दिल्ली। भाजपा सांसद उदित राज ने एथलीट उसेन बोल्ट पर दिए गए अपने बयान पर सफाई दी है। उदित राज ने कहा है कि उनका मकसद सिर्फ उसेन बोल्ट की परिस्थितियों को बताना था।
उदित राज ने सोमवार को कहा कि बोल्ट बेहद ही खराब हालातों में पले बढ़े हुए हैं। बावजूद इसके उनमें जीतने की भावना है। ऐसा व्यक्ति किसी भी हालात को जीत सकता है और हर व्यक्ति अपने देश के हिसाब से खाना खा सकता है।
वहीं बीफ खाने वाले बयान पर उदित राज ने सफाई में कहा कि उन्होंने बोल्ट के ट्रेनर के बयान को बताया था। मीडिया उनके बयान को तोड़मरोड़ कर पेश कर रही है।
दूसरी ओर उदित राज के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता और दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि क्या इनके बयान देने से भाजपा का धर्म भ्रष्ट नहीं होगा?
कपिल मिश्रा ने कहा कि वैसे तो भाजपा वाले गाय को वोट के लिए मुद्दा बनवाते हैं, अब खुद इन्हीं के सांसद ने यह बयान दिया है तो अब क्या करेंगे?