Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
बीजेपी नेता विजय गोयल ने किया सम-विषम योजना का उल्लंघन – Sabguru News
Home India City News बीजेपी नेता विजय गोयल ने किया सम-विषम योजना का उल्लंघन

बीजेपी नेता विजय गोयल ने किया सम-विषम योजना का उल्लंघन

0
बीजेपी नेता विजय गोयल ने किया सम-विषम योजना का उल्लंघन
BJP MP Vijay Goel fined for violating even-odd scheme
BJP MP Vijay Goel fined for violating even-odd scheme
BJP MP Vijay Goel fined for violating even-odd scheme

नई दिल्ली। भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद विजय गोयल ने आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ अपनी मुहिम जारी रखते हुए सोमवार को विरोध स्वरूप सम-विषम योजना का उल्लंघन किया। यातायात पुलिस ने इसके लिए उनका चालान काटा।

विजय गोयल ने अशोक रोड स्थित अपने आवास से निकलने पर कहा कि वह सम—विषम योजना के खिलाफ नहीं हैं बल्कि केजरीवाल सरकार द्वारा इस योजना के​ विज्ञापन पर खर्च किए जा रहे जनता के पैसे के इस्तेमाल के खिलाफ हैं।

उन्होंने दिल्ली सरकार से इस योजना के विज्ञापनों पर खर्च की गई राशि सार्वजनिक करने को कहा है।

भाजपा सांसद ने पहले ही घोषणा की थी कि वह 18 अप्रैल को 10 बजे विषम संख्या के वाहन से 10 अशोक रोड स्थित अपने आवास से निकलेंगे और इस योजना के उल्लंघन के लिए जुर्माना भरेंगे।

सम-विषम योजना के प्रचार पर पैसा बर्बाद कर रहे हैं केजरीवाल

भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर दिल्ली में सम-विषम यातायात योजना के प्रचार पर जनता का पैसे बर्बाद करने का आरोप लगाया है। साथ ही पार्टी ने सम-विषम योजना को अरविंद केजरीवाल का नाटक और पार्टी का प्रचार करने का एक हथकंडा बताया है।

भाजपा नेता और दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने सोमवार को कहा कि हमें नहीं पता कि सम-विषम फार्मूला लागू कर दिल्ली सरकार क्या साबित करना चाहती है। अगर वह कहते हैं कि इस योजना से 15 दिनों के लिए ट्रैफिक की समस्या समाप्त हो जाएगी तो 16वें दिन फिर सड़को पर ट्रैफिक हो जाएगा तो फिर यह नाटक क्यों।

उन्होंने कहा कि प्रदूषण में भी कोई कमी नहीं आई है। दिल्ली के लोग कई प्रकार की अन्य समस्याओं का सामना कर रहे हैं लेकिन केजरीवाल सरकार को अपने प्रचार-प्रसार से फुरसत ही नहीं। विजेंद्र गुप्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि आप सरकार यह सब राजनीतिक लाभ हासिल करने के लिए कर रही है। इससे केजरीवाल सरकार के तानाशाही रवैये का पता चलता है।