जयपुर। भाजपा शीघ्र ही प्रांतीय प्रशिक्षण शिविर लगाने जा रही है, इसमें पार्टी में दूसरी पार्टी से आए नेताओं को भाजपा की रीति-नीति से अवगत करवाया जाएगा। इस प्रशिक्षण में वही नेता हिस्सा लेंगे।
भाजपा की ओर से बुधवार को यह निर्णय किया गया है कि 24 से 27 फरवरी तक वह प्रांतीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित करेगी। इस शिविर में भाजपा में शामिल हुए दूसरे दलों के नेताओं को भाजपा की रीति-नीति का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
उन्हें भाजपा की विचारधारा सिखाई जाएगी। संघ यानी परिवार से जुडाव की भी जानकारी दी जाएगी। सत्ता व संगठन में समन्वय सहित 15 विषयों पर यह प्रशिक्षण होगा।
-घनश्याम तिवाडी को बताया मनोवैज्ञानिक बीमार
पार्टी लाइन से अलग चल रहे नेताओं पर जुबानी प्रहार भी किया गया। प्रशिक्षण महाभियान के सह प्रभारी बीरूसिंह राठौड ने
विधायक घनश्याम तिवाड़ी को मनोवैज्ञानिक बीमार बताया। उनका कहना था कि हर राज्य में ऐसे मनोवैज्ञानिक बीमार पाए जाते हैं।
उन्होंने कहा कि पार्टी में ऐसे नेताओं की संख्या बढ़ी तो उनके लिए भी प्रशिक्षण रखा जाएगा। उनका कहना था कि तिवार वैचारिक रूप से भाजपा से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने उमा भारती की तरह ही तिवाडी के वापसी की भी उम्मीद जताई।