नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में मिले प्रचंड बहुमत और गोवा व मणिपुर में मिली सफलता के बाद भाजपा अब यहां सरकार बनाने जा रही है। उत्तर प्रदेश समेत चारों राज्यों के चुनाव नतीजों पर चर्चा और मुख्यमंत्रियों के नाम पर मंथन के लिए रविवार को भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई गई है।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि, रविवार को संसदीय बोर्ड की बैठक में चुनाव परिणाम पर चर्चा की जाएगी। इस बैठक में ही उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा राज्यों के लिए मुख्यमंत्रियों के नामों पर भी विचार किया जाएगा। शाह ने कहा कि रविवार को ही बैठक से पहले भाजपा मुख्यालय में शाम 6 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत किया जाएगा।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजे उत्साहवर्धक और आनंदित करने वाले हैं। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में भाजपा सरकार बनाने जा रही है। पंजाब में भले ही अकाली दल-भाजपा गठबंधन हार गया है पर वहां भी भाजपा को 30 प्रतिशत मत मिले हैं।
शाह ने इसके लिए पांचों राज्यों की जनता का आभार जताया। भाजपा मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में अमित शाह ने कहा कि जनता ने आजादी के बाद उत्तर प्रदेश में यह ऐतिहासिक बहुमत दिया है। यह फैसला देश को नई दिशा देने वाला है। इसके लिए शुभचिंतकों और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद।
शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में जनता ने अप्रत्याशित बहुमत दिया है। यह भाजपा की नहीं बल्कि राज्यों की जनता की जीत है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व की जीत है। उन्होंने कहा कि, मोदी सरकार ने जिस तरह से पिछले तीन साल में गरीब कल्याण योजनाएं बनाई, 93 से ज्यादा योजनाओं को सफलतापूर्वक जमीन पर उतारा।
इसके साथ ही नोटबंदी, उज्जवला योजना, जनधन योजना, गांवों में शौचालय बनवाना और पिछड़े इलाकों में बिजली पहुंचाना। इन कामों से जनता के बीच भरोसा कायम हुआ। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आजादी के बाद मोदी सबसे लोकप्रिय नेता बनकर उभरे।
चुनाव के दौरान विपक्ष ने जिस तरह भाजपा और प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणियां की उसका जनता ने जवाब दे दिया। अमित शाह ने कहा कि, ये नतीजे उत्तर प्रदेश की राजनीति से जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टीकरण की राजनीति का अंत करने जा रहे हैं।
यह भी पढें
polls result 2017 : होली से पहले भगवा हुआ यूपी
यूपी में बीजेपी का राज : मुख्यमन्त्री की रेस में कौन कौन
5 में से 4 राज्यों में भाजपा का परचम : उतराखंड, गोवा के सीएम हारे
यूपी में BJP ने बजाया SP का गेम, ये थी पर्दे के पीछे की टीम
मायावती ने उठाए सवाल पूछा, मुस्लिम का वोट बीजेपी को कैसे?
सपा-बसपा कांग्रेस कार्यालय में सन्नाटा, भाजपा में जीत का जश्न