नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में पिछले दो महीने से चल रही राजनीतिक अस्थिरता का दौर खत्म होने वाला है। सूत्रों के मुताबिक राज्य में सरकार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के बीच बातचीत अंतिम दौर में है।
सूत्रों के अनुसार जम्मू कश्मीर में नई सरकार अगले कुछ दिन में शपथ ले सकती है। माना जा रहा है कि इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पीडीपी अध्यक्ष मुफ्ती मोहम्मद सईद की जल्द ही मुलाकात होगी।
सईद भाजपा के सहयोग से मुख्यमंत्री बनेंगे। दोनों पार्टियों के बीच धारा 370, सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम और समान नागरिका संहिता जैसे कुछ मुद्दों पर मतभेद हैं जिसे सुलझाने के लिए मोदी और सईद के बीच बातचीत होगी।
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे 22 दिसंबर को आए थे जिसमें किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला था। पीडीपी 28 सीट लेकर सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी थी जबकि भाजपा को 25 सीटें मिली थीं। दोनों पार्टियों के बीच सरकार बनाने के लिए कई दौर की बात हो चुकी है।
राज्य में विधानसभा फिलहाल निलंबित है और राज्य में राज्यपाल शासन है। माना जा रहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनावों में भाजपा की करारी हार के बाद जम्मू कश्मीर में सरकार गठन को लेकर भाजपा के रूख में कुछ नरमी आई है। पीडीपी की नेता महबूबा मुफ्ती ने हाल में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और महासचिव राम माधव से बातचीत की थी।