Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
तीर्थ, सिद्धपीठ् जन-जन के लिए आलोक स्तंभ और संतों के आश्रय स्थल: अमित शाह - Sabguru News
Home Headlines तीर्थ, सिद्धपीठ् जन-जन के लिए आलोक स्तंभ और संतों के आश्रय स्थल: अमित शाह

तीर्थ, सिद्धपीठ् जन-जन के लिए आलोक स्तंभ और संतों के आश्रय स्थल: अमित शाह

0
तीर्थ, सिद्धपीठ् जन-जन के लिए आलोक स्तंभ और संतों के आश्रय स्थल: अमित शाह
bjp president amit shah visits jain pilgrimage at kundalpur in madhya pradesh
bjp president amit shah visits jain pilgrimage at kundalpur in madhya pradesh
bjp president amit shah visits jain pilgrimage at kundalpur in madhya pradesh

भोपाल/कुंडलपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को मध्यप्रदेश प्रवास के दौरान दमोह जिले की पटेरा तहसील स्थित कुंडलपुर में बड़े बाबा श्री 1008 भगवान आदिनाथ महाराज के दर्शन कर उन्हें छत्र अर्पित किया।

इसके पश्चात शाह ने 108 संत शिरोमणि प्रवर विद्यासागर महाराज से भेंट कर धार्मिक चर्चा की। कुंडलपुर में आयोजित धर्मसभा को संबोधित करते हुए 108 संत शिरोमणि प्रवर विधासागर महाराज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी भारतीय और जनता की पार्टी है, और हम सब को मिलकर देश को शिखर पर पहुंचाना है।

श्री 1008 भगवान आदिनाथ जी के महा-मस्तकाभिषेक के अवसर पर आचार्य प्रवर के सानिध्य में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि भारतीय संस्कृति में ही मानव जीवन की खुशहाली निहित है। दुनिया आज समस्याग्रस्त और अशांति का अनुभव कर रही है। भारत आदिकाल से आध्यात्मिक क्षेत्र में विश्व में शिरोमणि रहा है और आज भी भारत नैतिकता के प्रचार-प्रसार में दुनिया का नेतृत्व करनें की क्षमता रखता है।

उन्होनें कहा कि संतों के आशीर्वाद से देश में भारतीय जनता पार्टी को जनादेश मिला है। नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में सर्वागींण प्रगति हो रही है। सांस्कृतिक दृष्टि से भी हम पीछे नहीं है, भारतीय जनता पार्टी समाज के अंतिम व्यक्ति को अवसर और न्याय की पक्षधर है।

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘सबका साथ-सबका विकास’ मिशन आरंभ करके देश के 6 लाख गांवों और नगरों में जनजीवन के सुधार और जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए सामाजिक आंदोलन आरंभ किया है।

उन्होनें कहा कि संतों एवं आचार्यों के मार्गदर्शन और उनकी छाया में पार्टी ने गरीब में ईष्वर के दर्शन किये है और हम आचार्य प्रवर द्वारा बताये गये निर्देशो का शक्ति भर पालन कर देश और समाज को समुन्नति के लिए शिखर पर ले जाने के लिए कार्य करेंगे।

उन्होनें कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, यहां की संस्कृति विविधतापूर्ण है, सबकों साथ लेकर चलना नरेन्द्र मोदी का मकसद है। जनजीवन को कैंसे संवारा जायें, यही भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दिवस की चिंता और रात्रि का स्वप्न है।

शाह ने कहा कि कुंडलपुर तीर्थ का देश के मानचित्र पर अपना विशिष्ट स्थान है और इसकी गरिमा की अभिवृद्धि के लिए जो भी उपाय और कार्य होंगे, उनमें पार्टी और सरकार पूरा सहयोग देगी। यहां आकर आचार्य प्रवर के चरणों में बैठकर हमें देश और समाज को ऊंचा उठाने की प्रेरणा मिली है।

तीर्थ स्थानों से हमें समाज, देश और मानव कल्याण की जहां प्रेरणा मिलती है, वहीं संतों के चरणों में बैठनें से ऊर्जा प्राप्त होती है और संतों के आशीर्वाद से क्षमतावान बनते है। आचार्य और संत हमेशा लोक कल्याण का चिंतन करते है।

उन्होंने कहा कि तीर्थ स्थान को जितना संवारा जा सकता है, इस कार्य में हम पीछे नहीं रहेंगे। क्योंकि तीर्थस्थल ही मानव के लिए दीपस्तंभ होते है और देश और समाज के हित में जुटनें की प्रेरणा देते है। मुझे जो ऊर्जा प्राप्त हुई है, उसके लिए मैं आचार्य प्रवर का चिरऋणी रहूंगा। उनके सानिध्य में मेरी ज्ञान-पिपासा और जिज्ञासा शांत हुई है।

उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार की रीति-नीति की सराहना की और कहा कि उन्होंनें प्रदेश में एकात्म मानववाद को धरातल पर उतारकर समाज की सच्ची सेवा की है और दिखा दिया है कि सत्ता भारतीय जनता पार्टी के लिए साध्य नहीं सेवा का माध्यम है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद नंदकुमार सिंह चौहान, प्रदेश के वित्त मंत्री जयंत मलैया, वरिष्ठ नेत्री सुधा मलैया की सक्रियता की भी आपने मुक्त कंठ से सराहना की।