नई दिल्ली। भाजपा ने उत्तराखंड विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। अध्यक्ष अमित शाह की अगुवाई में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रदेश की 70 सीटों में से 64 पर पार्टी उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दिया गया।
इस सूची में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए नेताओं और उनके संबंधियों को पूरी तरजीह दी गई। पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के बेटे संकेत बहुगुणा को पार्टी ने सितारगंज से उम्मीदवार बनाया है। जबकि, सोमवार को ही कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने वाले यशपाल आर्य के बेटे संजीव आर्य को नैतीताल सीट से प्रत्याशी घोषित किया गया है।
बैठक में शाह के अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, नितिन गडकरी, थावरचंद गहलोत, जेपी नड्डा, अनंत कुमार, संगठन मंत्री रामलाल, उत्तर प्रदेश के प्रभारी ओम माथुर,शाहनवाज हुसैन समेत चुनाव समिति के सदस्य मौजूद रहे।
सीटवार उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा के बाद सूची को अंतिम रूप दिया गया। बैठक के बाद केंद्रीय चुनाव समिति के सचिव जेपी नड्डा ने सोमवार को उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की।
उम्मीदवारों के सूची इस प्रकार है-
पुरोला (अनुसूचित जाति) से मालचंद ( विधायक), यमुनोत्री से केदार सिंह रावत ( पूर्व विधायक), गंगोत्री से गोपाल सिंह रावत ( पूर्व विधायक), बद्रीनाथ से महेन्द्र भट्ट (पूर्व विधायक), थराली (अनुसूचित जाति) से मगनलाल शाह, कर्णप्रयाग से सुरेन्द्र सिंह नेगी, केदारनाथ से शीला रानी रावत ( विधायक), रुद्रप्रयाग से भरत चौधरी, घनशाली (एससी) से शक्ति लाल शाह, देवप्रयाग से विनोद कंधारी, नरेन्द्र नगर से सुबोध उनियाल ( विधायक), प्रतापनगर से विजय सिंह पंवार (पूर्व विधायक), टिहरी से धन सिंह नेगी, धनौल्टी से नारायण सिंह राणा (पूर्व विधान परिषद के सदस्य), सहसपुर से सहदेव पुंडीर (विधायक), रायपुर से उमेश शर्मा ( विधायक), राजपुर रोड (अनुसूचित जाति) से खजानदास पूर्व विधायक, देहरादून कैंट से हरवंश कपूर, विधायक, मसूरी से गणेश जोशी, विधायक, डोईवाला से त्रिवेंद्र सिंह रावत, पूर्व विधायक, ऋषिकेश से प्रेमचंद अग्रवाल, विधायक, हरिद्वार से मदन कौशिक, विधायक , भेल रानीपुर से आदेश चौहान, विधायक , ज्वालापुर ((एससी)) से सुरेश राठौर, भगवानपुर ((एससी)) से सुबोध राकेश, झबरेड़ा ((एससी) से देशराज कर्णवाल, पिरानकलियर से जय भगवान सैनी, रुड़की से प्रदीप बत्रा, विधायक ,खानपुर से कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, विधायक , मंगलौर से ऋषिपाल बालियान, लक्सर से संजय गुप्ता, विधायक, हरिद्वार ग्रामीण से स्वामी यतीश्वरानंद, विधायक, यमकेश्वर से रितु खंडूरी भूषण, पौड़ी ((एससी)) से मुकेश कोली , श्रीनगर से डा. धन सिंह रावत चौबट्टखल से सतपाल महाराज, पूर्व सांसद, लैंसडाउन से दिलीप सिंह रावत, विधायक, कोटद्वार से हरक सिंह रावत, विधायक, धारचूला से वीरेन्द्र सिंह पाल, डीडीहाट से बिशन सिंह चुफाल, विधायक, पिथौरागढ़ से प्रकाश पंत, पूर्व विधायक, गंगोलीहाट (एससी) मीणा गंगोला, कपकोट से बलवंत सिंह भौरियाल, पूर्व विधायक ,बागेश्वर (एससी) से चंदन राम दास, विधायक, द्वारहाट से महेश नेगी, साल्ट से सुरेन्द्र सिंह जीना, विधायक,रानीखेत से अजय भट्ट, विधायक, सोमेश्वर (एससी) रेखा आर्य, विधायक , अल्मोड़ा से रघुनाथ सिंह चौहान, पूर्व विधायक, जागेश्वर से सुभाष पांडे , लोहाघाट से पूरन फर्त्याल, चम्पावत से कैलाश गेहतोरी, लालकुआं से नवीन दुमका , नैनीताल (अनुसूचित जाति) से संजीव आर्य, कालाढुंगी से वंशीधर भगत, विधायक , जसपुर डॉ शैलेंद्र मोहन सिंघल, विधायक, काशीपुर से हरभजन सिंह चीमा, विधायक , बाजपुर ((एससी) से यशपाल आर्य , गदरपुर से अरविंद पांडेय, विधायक , रुद्रपुर से राजकुमार ठुकराल, विधायक, किच्छा से राजेश शुक्ला, विधायक, सितारगंज से सौरभ बहुगुणा ,नानक मत्ता (एससी) डॉ प्रेम सिंह राणा और खटीमा से पुष्कर सिंह धामी।