नई दिल्ली। भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति ने गोवा विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में राज्य की 7 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर सहमति बनी। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में राज्य के विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी को अंतिम रूप दिया गया।
भाजपा ने इससे पहले राज्य की 40 सीटों में से 29 पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। दूसरी सूची के साथ ही भाजपा ने गोवा की 36 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं। गोवा में 4 फरवरी को मतदान होना है।
बैठक के बाद चुनाव समिति के सचिव जेपी नड्डा ने उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की। जो इस प्रकार है-
1- माएम- प्रवीण जयंते
2- पोरियम- विश्वजीत के. राणे
3- वेलपोई- सत्यविजय एस नाइक
4- पोंडा- सुनील एन देसाई
5- कर्टोरिम- आर्थर डी सिल्वा
6- वेलिम- विनय तारी
7- केनाकोना- विजय ए पई खोट