Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
भाजपा विज़न डॉक्युमेंट : 35 मुद्दे और 270 प्वाइंट – Sabguru News
Home India City News भाजपा विज़न डॉक्युमेंट : 35 मुद्दे और 270 प्वाइंट

भाजपा विज़न डॉक्युमेंट : 35 मुद्दे और 270 प्वाइंट

0
भाजपा विज़न डॉक्युमेंट : 35 मुद्दे और 270 प्वाइंट
BJP releases vision document for delhi election
BJP  releases vision document for delhi  election
BJP releases vision document for delhi election

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपने घोषणा पत्र के स्थान पर मंगलवार को  “विजऩ डॉक्युमेंट” जारी कर दिया । डॉक्युमेंट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छाप साफ दिखाई दे रही है ।

इसमें दिल्ली को स्मार्ट सिटी और स्किल हब बनाने, महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के साथ-साथ रेडियो पर जनता से ‘दिल की बात’ का भी जिक्र है । गत तमाम विधानसभा चुनावों में दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा की मांग जोर-शोर से उठाने वाली भाजपा ने इस वर्ष अपने “विजन डॉक्युमेंट” में इसका जिक्र तक नहीं किया है ।
मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरन बेदी ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में मंगलवार को भाजपा का विज़न डॉक्युमेंट जारी किया। इस मौके पर तीन केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन, अनंत कुमार, निर्मला सीतारमण की मौजूदगी से साफ जाहिर था कि इस डॉक्युमेंट और दिल्ली के चुनाव को लेकर केंद्र की मोदी सरकार कितनी संजीदा है ।
इसके अलावा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश उपाध्याय, प्रभात झा और विजय कुमार मल्होत्रा भी मौजूद थे। विजऩ डॉक्युमेंट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, मुख्यमंत्री उम्मीदवार किरन बेदी और प्रदेशाध्यक्ष सतीश उपाध्याय की क्रमानुसार तस्वीर छपी है।
इसमें 35 मुद्दों और 270 पॉइंट्स का जिक्र किया गया है। बेदी ने कहा कि इस डॉक्युमेंट में महिला सुरक्षा, बिजली और पानी, स्वच्छता, स्वास्थ्य, व्यापार एवं व्यवसाय, शिक्षा, घर, ट्रांसपोर्ट, रोजगार, पर्यावरण और युवा मामलों को तरजीह दी गई है ।
उन्होंने कहा कि हमारा विजऩ है कि हर विभाग में काम-काज को न सिर्फ पारदर्शी बनाया जाए, बल्कि पैसे भी समझदारी से खर्च किए जाएं। बेदी ने कहा कि सरकार के लोग और प्रशासनिक अधिकारी लगातार दौरा करके जांच करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
बेदी ने कहा कि भाजपा सरकार का लक्ष्य दिल्ली को टूरिजम और मेडिकल टूरिजम का सेंटर बनाना है। उन्होंने कहा हम दिल्ली को टूरिजम की राजधानी बनाएंगे। इसे स्किल हब बनाया जाएगा। एक लाख मकान मध्यम वर्ग को दिए जाएंगे। सरकार बनती है तो जहां झुग्गी है, वहीं पर मकान दिया जाएगा।
बेदी ने कहा कि विजऩ डॉक्युमेंट दिल्ली के सपने को पूरा करेगा। उन्होंने कहा हमारी प्राथमिकता होगी कि दिल्लीवासियों को सस्ती बिजली दी जाए और हर घर में पानी पहुंचाया जाए। हम दिल्ली को विश्व स्तरीय बनाएंगे।
भाजपा की मुख्यमंत्री उम्मीदवार ने बताया कि दिल्ली में कारोबार के लिए सही माहौल बनाया जाएगा। इसके अलावा स्कूलों और सरकारी इमारतों का पूरा इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि द्वितीय पाली में स्कूल और कॉलेजों की इमारतों में कुछ और कक्षाएं चलाई जा सकती हैं।
बेदी ने कहा कि केंद्र के साथ मिलकर काम किया जाएगा। उन्होंने कहा यह जरूरी है कि केंद्र और राज्य मिलकर काम करें। हम दूसरे राज्यों की सफल योजनाओं को भी दिल्ली में लागू करेंगे। हर प्रोग्राम की समय-समय पर भी समीक्षा होती रहेगी।
किरन बेदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम की तर्ज पर हर महीने ‘दिल की बात’ कार्यक्रम करने की बात भी कही। उन्होंने कहा हर महीने रेडियो पर ‘दिल की बात’ होगी।
इसमें मुख्यमंत्री के अलावा कैबिनेट के मंत्री और विधायक भी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ विडियो कॉन्फ्रेंसिंग की भी सुविधा होगी। इससे जनता को नेता और मंत्रियों के कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पडेंगे। इससे जनता के समय की भी बचत होगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here