अजमेर/जयपुर। अजमेर नगर निगम में चले हाईटेक ड्रामे के बीच भाजपा ने सुरेन्द्र सिंह शेखावत को पार्टी से छह वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है। इसके साथ ही प्रदेश भाजपा ने राज्य में क्रास वोटिंग वाले स्थानों से रिपोर्ट मंगवाई है।
प्रदेश नेतृत्व ने चैयरमेन के लिए बगावत करने वाले भाजपा पार्षदों पर कड़ी कार्रवाई करने के संकेत दिए हैं। इसके लिए भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ ताल ठोकने वालों को छह वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि राज्य में कई स्थानों पर भाजपा का बहुमत होने के बाद पार्टी में कुछ लोगों ने बगावत कर कांग्रेस नेताओं का समर्थन हासिल कर लिया तथा भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ क्रास वोटिंग कर दी।
इसके चलते बहुमत के बाद भी वहां भाजपा का बोर्ड नहीं बन पाया। प्रदेश भाजपा ने ऐसे बागियों को चिह्निïत कर सभी स्थानों से उनकी रिपोर्ट मांगी है।