सिरोही। दस करोड सदस्य होने का दावा करने वाली भाजपा के जश्न में सिर्फ चंद गिने चुने पुराने चेहरे यह अहसास करा रहे थे कि इसकी खुशी सिर्फ चंद लोगों को ही है। वैसे राजस्थान भाजपा उसे दिये गए लक्ष्य को पूरा नहीं कर पाई है, फिर भी जश्न की औपचारिकता यहां भी हुई।
औपचारिकता इसलिये कि कुछ पैकेट पटाखे, राशनिंग की मिठाई और इस खुशी में शामिल मुट्ठी भर भाजपाई यही अहसास करवा रहे थे कि पार्टी की ओर से दस करोड लोगों को जोडने के दावे के जश्न पर उन्हें यकीन नहीं या फिर वह जानते हैं कि किस तरह से यह आंकडा छुआ गया है। सिरोही जिला मुख्यालय पर सरजावाव दरवाजे चैराहे पर जो जश्न हुआ वह भी कुछ यही दर्शा रहा था।
पार्टी के सदस्यता अभियान में जुडे लोग भी यहां पर पूरी तरह से एकत्रित नहीं दिखाई दिये। वैसे भाजपा के जो चेहरे यहां पर नजर आए उनमें भी अधिकांश के पास दो मोबाइल नम्बर हैं, ऐसे में यह मुश्किल ही प्रतीत होता है कि सिर्फ मोबाइल नम्बर से मिस काॅल देकर सदस्य बनने के इस अभियान में एक पदाधिकारी या कार्यकर्ता ने उसके पास मौजूद दो या उससे ज्यादा मौजूद नम्बरों से मिस काॅल नहीं दी हो, खैर यह तकनीकी विषय है, लेकिन यहां बात उस चंद गिने हुए चेहरों की कर रहे थे जो सरजावाव दरवाजे पर एकत्रित हुए थे, खुशी मनाने के लिए। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के राजस्थान आगमन से पहले सभी मंडलों व प्रकोष्ठों की कार्यकारिणी गठित करनी है।
घोषणा यह भी की जा चुकी है कि इसमें उन्हीं सदस्यों का शामिल किया जाना है जो सक्रिय हैं, ऐसे में यह चेहरे भी वही हैं जो किसी न किसी न किसी पद पर रहे हों और अब उन्हें कार्यकारिणी में नए पदों की अपेक्षा है। दस करोड में यदि सौ नये सदस्यों की भागीदारी भी सिरोही की है तो इन चेहरों में वह नए सदस्य भी नजर आने चाहिए थे, जो हाल ही में भाजपा से जुडे हैं। लेकिन यहां पर नये चेहरे नहीं देखकर यही प्रतीत हो रहा है कि यह सदस्यता अभियान किस तरह से चला होगा। इसके अलावा इस कार्यक्रम के प्रति उदासीनता प्रभारी मंत्री, सांसद और जिलाध्यक्ष की नेतृत्व कुशलता पर भी सवालिया निशान लगा रहा है।