नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा ने केजरीवाल सरकार के बजट को जनता के साथ नई पैकिंग में पुराना छलावा करार दिया है। पार्टी का आरोप है कि बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं भूख मिटाने के खोखले दावे किए गए हैं।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने सोमवार को दिल्ली सरकार के बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस बजट से जनता को कुछ नहीं मिलेगा। बल्कि 36500 करोड़ रूपए के अव्यावहारिक टैक्स लक्ष्य से दिल्ली के व्यापारियों का उत्पीड़न और दिल्ली का शराब राजधानी बनना अब निश्चित है।
सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों और चौथे दिल्ली वित्त आयोग को लागू करने पर चुप्पी दर्शाती है कि केजरीवाल सरकार में आर्थिक बुद्धिमत्ता की कमी है।
उन्होंने कहा कि बड़े बड़े दावे करने वाली सरकार ने अपने पहले बजट से दिल्ली की जनता को कुछ नहीं दिया और उसका प्रमाण है कि स्वयं वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने स्वीकारा है कि सरकार 2015-16 के विकास बजट का केवल 40 प्रतिशत खर्च कर पाई। हमें तो लगता है कि सरकार ने पैसा तो खर्च केवल स्वप्रचार पर किया।
उपाध्याय ने कहा कि जो चर्चा हम दिल्ली में शराब पीने की उम्र घटाने, शराब दुकानों एवं पबों को अधिक समय तक खोलने की सुन रहे थे वह अब सत्य होगी और राजस्व बढ़ाने के नाम पर केजरीवाल सरकार युवाओं को शराब पीने की छूट देगी। वह दिन दूर नहीं जब दिल्ली देश की शराब राजधानी बन जाएगी।
उन्होंने कहा कि 21 नए स्कूल खोलने का केजरीवाल सरकार का दावा पूरी तरह छलावा है, यह वह स्कूल हैं जिनका निर्माण कार्य पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने शुरू करवाया था और इनमें से अनेक स्कूल तो एक वर्ष पहले से बने खड़े हैं।
इसी तरह दिल्ली में 4000 स्कूली कमरे जोड़ने का दावा भी एक झूठ नजर आ रहा है और हम सरकार को चुनौती देते हैं कि वह उन स्कूलों की लिस्ट जारी करें जिनमें कमरे जुड़े हैं।
उपाध्याय ने कहा कि पिछले साल सरकार ने बजट में एक हजार आम आदमी पॉली क्लिनिक खोलने की घोषणा की थी लेकिन खुला केवल एक। अब सरकार ने नया छलावा किया है आम आदमी कैन्टीन के नाम पर।
उन्होंने कहा कि दिल्ली नगर निगमों के लिए चौथे वित्त आयोग की रिपोर्ट को लागू करने और पांचवें वित्त आयोग के गठन पर सरकार ने चुप्पी साधी है जो सरकार की द्वेषपूर्ण राजनीति का प्रमाण है।
उन्होंने कहा कि बजट के आंकड़े अर्थहीन है क्योंकि सरकार ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने के बारे में कोई वित्तीय प्रावधान नहीं किया है जिसके चलते साल के बीच में बजट डगमगा जाएगा।
भाजपा ने केजरीवाल को दी कूटनीतिक ज्ञान अर्जन की सलाह
दिल्ली प्रदेश भाजपा ने मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल द्वारा पठानकोट पर हुए आतंकवादी हमले के मामले में पाकिस्तान टीम की भारत यात्रा पर किये ट्वीट की आलोचना की है। पार्टी ने उन्हें अंतर्राष्ट्रीय मसलों पर ट्वीट करने से पहले कूटनीति पर ज्ञान अर्जित करने की सलाह दी है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने सोमवार कहा कि बेहतर होगा कि केजरीवाल ऐसे गंभीर अंतर्राष्ट्रीय मसले पर ट्वीट का खेल खेलने से पहले कूटनीति पर कुछ ज्ञान अर्जित कर लें। उन्होंने कहा कि लेकिन हम एक अराजक व्यक्ति से ऐसे ट्वीट के अलावा अपेक्षा भी क्या कर सकते हैं जिसका ध्येय केवल मोदी सरकार की निंदा तक सीमित है।