पुड्डूचेरी। पुड्डूचेरी में सत्तारूढ़ एआईएनआरसी के चुनाव रणनीति पर चुप्पी साधे रखने के बाद इसकी साझेदार भाजपा ने अब 16 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव में अकेले जाने का फैैसला किया है।
यहां की 30 सदस्यीय विधानसभा में से 16 सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी करने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय सचिव एवं पुड्डूचेरी में पार्टी के प्रभारी महेश गिरि ने कहा कि भाजपा अकेले चुनाव लड़ रही है।
गिरि ने कहा कि ऐसा लगता है कि एआईएनआरसी फैसला करने के मूड में नहीं है। ऐसे में भाजपा ने अकेले चुनाव लडऩे का फैसला किया है। हम अपनी रणनीति को लंबा नहीं खींच सकते। उन्होंने कहा कि शेष 14 सीटों के लिए उमीदवारों की सूची जल्द जारी कर दी जाएगी।
गिरि ने कहा कि पार्टी का चुनावी घोषणापत्र तैयार किया जा रहा है और इसे जल्द जारी कर दिया जाएगा। साल 2014 के लोकसाा चुनाव में एआईएनआरसी भाजपा के साथ गठबंधन में थी और उसका उम्मीदवार ने जीत हासिल की थी।