नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में बीजेपी अध्यक्ष और फूलपुर से सांसद केशव प्रसाद मौर्य की गुरुवार दोपहर अचानक तबीयत खराब हो गई। जिसके बाद उनको राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां केशव का हाल जानने कई केन्द्रीय मंत्रियों और नेताओं का ताता लगा रहा।
डॉक्टर्स का कहना है कि उन्हें शुगर और हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत है। केशव प्रसाद के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री कार्यालय में मंत्री जितेंद्र सिंह अस्पताल पहुंचे।
इस बीच मौर्य ने बयान दिया कि वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं। उन्होंने कहा कि वह विधायक दल की बैठक में जरूर शिरकत करेंगे। बताया जा रहा है कि केशव मौर्य को दोपहर में कुछ घबड़ाहट महसूस हुई जिसके बाद फौरन उनको आरएमएल लाया गया।
इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि केशव का ब्लड प्रेशर सामान्य से ज्यादा नोट किया गया। फिलहाल उनको चौबीस घंटे के लिए अस्पताल में रखा गया है जहां उन्हें सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। कल तक उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है।
आज वे अस्पताल में ही रहेंगे। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बाद मुख्यमंत्री को लेकर जारी रस्साकसी के बीच मौर्य की तबीयत बिगड़ी है। इसके पहले केशव ने गुरुवार सुबह संसदीय दल की बैठक में हिस्सा लिया।