कोटा। कोटा में रंगबाडी एरिया में स्थित एक पेट्रोल पंप पर सोमवार को आग लग गई। आग ने देखते ही देखते भीषण रूप ले लिया। पेट्रोल पंप रिहायसी ईलाके में होने के कारण अफरातफरी मच गई।
बताया जा रहा है कि यह घटना ठीक उसी समय हुई जब पुलिस ने बीजेपी विधायक चंद्रकांता मेघवाल और भाजपा ज़िला अध्यक्ष हेमंत विजय को हिरासत में लेकर थाने में बिठा रखा था।
बाहर भाजपा कार्यकर्ता आक्रोशित होकर थाने को घेरकर हंगामा मचाए हुए थे। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि पेट्रोल पम्प में आग लगने की घटना का भाजपाइयों के हंगामे से कोई सम्बन्ध है या नहीं।
बताया जा रहा है कि वाहनों का चालान काटने को लेकर विधायक पति और थाने के सीआई में मारपीट हो गई। जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ता और पुलिस कर्मी आपस में उलझ गए।
इस बात की चर्चा भी जोरों पर है कि पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज किया तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पंप में आग लगा दी।
यह बताया जा रहा है हादसा टेंकर से पेट्रोल खाली करने के दौरान हुआ। इस दुर्घटना में एक कर्मचारी का हाथ तो झुलस गया पर जन हानि नहीं हुई।
आग लपटें कई किलोमीटर दूर से नजर आ रही थी। पेट्रोल पम्प से वाकिंग दूरी पर स्थित पुलिस थाने पर को सूचना मिली तो पुलिस हरकत में आई पुलिस जाप्ता ने वहां जाकर भीड़ पर काबू किया और इस दौरान कई बार लाठी चार्ज भी करना पड़ा। पुलिस ने पूरा मार्केट भी बंद करवा दिया।
आग को काबू करने के लिए 13 दमकलों का सहारा लेना पड़ा। आग की सूचना मिलते ही संभागीय आयुक्त व आई जी विशाल बंसल मौके पर पहुचे और घटना का जायजा लेकर अधिकारियों को आग पर काबू पाने के लिए दिशा-निर्देश दिए।
नगर निगम के अग्निशनम अधिकारी ने बताया कि 13 दमकल गाड़ियों की मदद से पेट्रोल पम्प की आग को काबू किया गया। इस दौरान पूरे इलाके की बिजली बंद कर दी गई थी।