गोवा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के महासचिव और गोवा के प्रभारी दिग्विजय सिंह ने उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री के विलम्ब से घोषणा किए जाने की आलोचना की है और कहा है कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने जितनी जल्दी गोवा के मुख्यमंत्री का नाम घोषित करने में किया, उतना उत्तर प्रदेश में नहीं किया जबकि 11 मार्च को ही परिणाम सामने आ गया था।
उन्होंने गोवा के मुख्यमंत्री के लिए मनोहर पर्रीकर के नाम की घोषणा पर कहा कि केंद्र के रक्षा मंत्री के पद से हटाकर उन्हें गोवा में मुख्यमंत्री बनाया लेकिन आज तक उनकी जगह दूसरे के नाम की घोषणा नहीं की जिससे ऐसा लगता है कि मनोहर पर्रीकर के सरकार के गठन कर लेने पर भी नरेन्द्र मोदी को पूरी तरह भरोसा नहीं हो पाया है।
अपने ट्विटर पर पार्टी प्रभारी दिग्विजय सिंह ने यह भी कहा है कि भाजपा को गोवा में सरकार बनाए की इतनी जल्दी क्यों थी जबकि वहां कांग्रेस सबसे ज्यादा सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर चुकी थी। उन्होंने यह भी कहा भाजपा की गठजोड़ वाली सरकार लम्बे समय तक चलने वाली नहीं है।