नई दिल्ली। भारतीय जनता युवा मोर्चा के सदस्य होने का दावा करने वाले कुछ अज्ञात लोगों ने राज्यसभा में हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी करने वाले समाजवादी पार्टी के सांसद नरेश अग्रवाल के निवास के बाहर लगे नेमप्लेट पर स्याही पोत दी।
भाजयुमो सदस्य का दावा करने वाले प्रदर्शनकारियों ने यहां 6, तुगलक लेन स्थित अग्रवाल के आवास के बाहर लगी नेमप्लेट पर स्याही पोत दी।
हिन्दू देवी-देवताओं को शराब से जोड़ने के अग्रवाल के विवादित बयान पर बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने आपत्ति जताई थी।
सपा नेता गोरक्षा के नाम पर हिंसा के संदर्भ में बुधवार को राज्यसभा में चर्चा के दौरान बोल रहे थे, जब उन्होंने हिन्दू देवी-देवताओं के संबंध में विवादित बयान दिया। उन्होंने हालांकि मामले के तूल पकड़ने के बाद इस पर खेद जताया, जिसके बाद बयान को सदन की कार्यवाही से निकाल दिया गया।