Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सिरोही में भाजयुमो ने दी शहीद रमेश चौधरी को श्रद्धांजलि – Sabguru News
Home Breaking सिरोही में भाजयुमो ने दी शहीद रमेश चौधरी को श्रद्धांजलि

सिरोही में भाजयुमो ने दी शहीद रमेश चौधरी को श्रद्धांजलि

0
सिरोही में भाजयुमो ने दी शहीद रमेश चौधरी को श्रद्धांजलि
bjym paying tribute to ramesh chaoudhari
bjym paying tribute to ramesh chaoudhari
bjym paying tribute to ramesh chaoudhari

सबगुरु न्यूज-सिरोही। भाजयुमो ने बुधवार को नागाणी निवासी शहीद रमेश चौधरी को श्रद्धांजलि दी गई। भाजपा जिला लुम्बाराम चौधरी ने कहा कि देश पर मर मिटने वाले जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।

साथ ही उन्होंने शहीदों के माता-पिता को नमन करते हुए कहा कि उनके द्वारा दी गई शिक्षा ही वतन के काम आती है।

नगर अध्यक्ष सुरेश सगरवंशी ने बताया कि शहीदों की शहादत में हमेशा मेले भरते रहेंगे और उनके द्वारा दिए गए बलिदान को वेतन हमेशा याद रखेगा। भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष हेमन्त पुरोहित ने कहा कि आज हम सुरक्षित हैं तो देश के जवानों की वजह से।

भाजयुमो जिला अध्यक्ष ने जिला प्रशासन से मांग रखी कि सिरोही मुख्यालय पर शहीद स्मारक का निर्माण अतिशीघ्र होना चाहिये।  उन्होंने कहा कि सिरोही महाविद्यालय का नाम शहीद के नाम से होना चाहिए।

इस मौके पर शिवगंज भाजपा अध्यक्ष गनपत सिंह सिरोही नगर महा मंत्री महिपाल सिंह चारण, भाजयुमो जिला महामंत्री प्रकाश राज रावल ,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष दक्षा गहलोत , ललित रावल , महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष गोपाल माली, पिंडवाड़ा नगर अध्यक्ष अशोक मेवाड़ा, शिवगंज नगर अध्यक्ष मुकेश प्रजापति, चेला राम चैधरी, किशन देवासी, नगर भाजपा उपाध्यक्ष रणछोड़ राज पुरोहित, जीरावल सरपंच वीणा रावल, अनिल वैष्णव, जुझार सिंह ,इमरान खान  भाजयुमो उपाध्यक्ष नरेश सिंधी, संजय खंडेलवाल, नवीन राजपुरोहित, परवीन माली आदि युवाओं  ने मिलकर शहीद की सहादत को श्रद्धांजलि दी।