नई दिल्ली। टीवी कलाकार अनुज सक्सेना को भ्रष्टाचार के एक मामले में दिल्ली की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने शुक्रवार को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
गुरुवार को अनुज ने कोर्ट के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था। भ्रष्टाचार के इस मामले में कारपोरेट मंत्रालय के पूर्व महानिदेशक बीके बंसल, उनकी पत्नी, बेटे और बेटी ने पिछले साल खुदकुशी कर ली थी।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली हाईकोर्ट ने अनुज की अग्रिम जमानत अर्जी ये कहते हुए खारिज कर दी थी कि इस मामले में अंतिम लाभार्थी अनुज ही हैं।
हाईकोर्ट ने 13 फरवरी को अनुज सक्सेना 17 फरवरी तक सरेंडर करने का निर्देश दिया था जिसके बाद कल अनुज ने सरेंडर किया।
आपको बता दें कि सीबीआई ने आरोप लगाया था कि सक्सेना ने अपनी कंपनी से जुड़े फायदों के लिए बंसल को रिश्वत देने में सीधी भूमिका निभाई थी।