नई दिल्ली। कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के महासचिव पद और पार्टी की कार्यकारी समिति की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।
सूत्रों के मुताबिक उन्होंने यह इस्तीफा ओडिशा जिला परिषद के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए दिया है।
दरअसल ओडिशा के निकाय चुनावों में कांग्रेस को प्रमुख विपक्षी पार्टी की स्थिति से भी बाहर हो गई है। राज्य में सत्ताधारी बीजेडी कई जिला परिषदों में दोबारा जीती है।
जिला परिषद चुनाव में पार्टी की हार के लिए राज्य के कांग्रेस नेताओं ने कांग्रेस महासचिव हरिप्रसाद को जिम्मेदार ठहराया था क्यों वह ओडिशा में पार्टी के प्रभारी थे।
उनके इस्तीफे के संबंध में कांग्रेस नेता ब्रिजेश कलप्पा ने कहा कि मुझे बताया गया है कि उन्होंने राहुल गांधी के हाथ मजबूत करने के लिए इस्तीफा दिया है ताकि वह अपने अनुसार टीम का चयन कर सकें।
उन्होंने कहा कि ओडिशा जिला परिषद के चुनाव में कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था और इसी लिए उन्होंने (हरिप्रसाद) अपने पद से इस्तीफा दिया है।