Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
बीएसएफ के दुर्घटनाग्रस्त विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद - Sabguru News
Home India City News बीएसएफ के दुर्घटनाग्रस्त विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद

बीएसएफ के दुर्घटनाग्रस्त विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद

0
बीएसएफ के दुर्घटनाग्रस्त विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद
black box of crashed BSF plane recovered in delhi
 black box of crashed BSF plane recovered in delhi
black box of crashed BSF plane recovered in delhi

नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दुर्घटनाग्रस्त विमान बी 200 सुपर किंग का बुधवार को ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया।

मंगलवार को दिल्ली से रांची के लिए उडान भरने के तुरन्त बाद ही यह विमान द्वारका इलाके में एक दीवार से टकरा गया था। हादसे में 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। विमान के ब्लैक बॉक्स के मिलने से अब दुर्घटना के असल कारणों का पता लगाने में आसानी होगी। फिलहाल हादसे की जांच जारी है।
बीएसएफ का 10 सीटर सुपरकिंग प्लेन दिल्ली से रांची जा रहा था। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद ही इसका ग्राउंड कंट्रोल से संपर्क टूट गया था। इसके बाद विमान द्वारका में एक मकान की दीवार से टकराकर गिर गया।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को सफदरजंग हवाई अड्डे पर बीएसएफ के 10 सीटों की क्षमता वाले सुपरकिंग प्लेन हादसे में मारे गये बीएसएफ के इंजीनियर और तीन अफसरों सहित 10 लोगों को अपनी श्रद्धांजलि दी। गृहराज्य मंत्री किरन रिजिजू और दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने भी पीडितों को श्रद्धांजलि दी।
इससे पहले राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी हादसे पर दुख जताते मृतकों को श्रद्धांजलि दी थी। वहीं बीएसएफ ने मृतकों के परिजनों को 20-20 लाख रूपये मुआवजा देने की घोषणा की थी।