Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
माइक हेसन 2019 विश्व कप तक बने रहेंगे न्यूजीलैंड के कोच – Sabguru News
Home Sports Cricket माइक हेसन 2019 विश्व कप तक बने रहेंगे न्यूजीलैंड के कोच

माइक हेसन 2019 विश्व कप तक बने रहेंगे न्यूजीलैंड के कोच

0
माइक हेसन 2019 विश्व कप तक बने रहेंगे न्यूजीलैंड के कोच
black cap coach Mike Hasson extends contract till 2019 World Cup
black cap coach Mike Hasson extends contract till 2019 World Cup
black cap coach Mike Hasson extends contract till 2019 World Cup

वेलिंगटन। माइक हेसन 2019 विश्व कप तक न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद पर बने रहेंगे। हेसन के अलावा बल्लेबाजी कोच क्रेग मैकमिलन, मैनेजर माइक सेंडल और स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच क्रिस डोनाल्डसन का करार भी बढ़ाया गया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने इसकी पुष्टि की है।

अपने करार को बढ़ाए जाने पर हेसन ने कहा कि मुझे एक और मौका देना मेरा सम्मान किए जाने जैसा है और मैं कोशिश करुंगा कि मेरे कोचिंग में न्यूजीलैंड क्रिकेट और ऊंचाइयों पर जाए।

न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट ने हेसन को देश का सबसे सफल क्रिकेट कोच करार देते हुए कहा कि अगले विश्व कप तक हेसन की सेवा प्राप्त करना देश के क्रिकेट टीम के लिए अच्छी खबर है।

न्यूजीलैंड की टीम आईसीसी टी-20 रैंकिंग में शीर्ष पर है। जबकि एकदिवसीय रैंकिंग में दूसरे और टेस्ट रैंकिंग में पांचवे स्थान पर है।