Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मैनचेस्टर में एरियाना ग्रैंडे के कंसर्ट में 50,000 लोगों के जुटने की उम्मीद - Sabguru News
Home Breaking मैनचेस्टर में एरियाना ग्रैंडे के कंसर्ट में 50,000 लोगों के जुटने की उम्मीद

मैनचेस्टर में एरियाना ग्रैंडे के कंसर्ट में 50,000 लोगों के जुटने की उम्मीद

0
मैनचेस्टर में एरियाना ग्रैंडे के कंसर्ट में 50,000 लोगों के जुटने की उम्मीद
Black Eyed Peas to join Manchester concert bill with Ariana Grande
Black Eyed Peas to join Manchester concert bill with Ariana Grande
Black Eyed Peas to join Manchester concert bill with Ariana Grande

मैनचेस्टर। मैनचेस्टर आतंकी हमले के पीड़ितों की सहायता के लिए अमेरिकी गायिका एरियाना ग्रैंडे के रविवार को होने वाले संगीत कार्यक्रम में 50,000 लोगों के आने की उम्मीद है।

कार्यक्रम में कई नामी-गिरामी संगीत हस्तियां भी प्रस्तुति देंगी। 22 मई को मैनचेस्टर में गायिका एरियाना ग्रैंडे के संगीत कार्यक्रम के दौरान आत्मघाती हमला हुआ था, जिसमें 22 लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हुए थे।

ग्रैंडे के संगीत कार्यक्रम ‘वन लव’ की जानकारी मंगलवार को दी गई। इसका आयोजन मैनचेस्टर के पास एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड में होगा।

ग्रैंडे के साथ माइली साइरस, केटी पेरी, जस्टिन बीबर, फैरल विलियम्स और यूशर तथा संगीत कार्यक्रम में ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले और नियाल होरान भी प्रस्तुति देंगे।

यह कार्यक्रम ‘वी लव मैनचेस्टर इमरजेंसी फंड’ के लिए धनराशि एकत्र करने के लिए हो रहा है। इसमें भाग लेने वाले कलाकार कोई फीस नहीं ले रहे हैं। यहां तक कि यात्रा और रहने-खाने का खर्च भी वे खुद वहन कर रहे हैं।

आयोजकों में से एक फेस्टिवल रिपब्लिक कंपनी के मेलविन बेन ने ग्रैंडे की बहादुरी की तारीफ की है।

बेन ने कहा कि मेरे लिए यह हैरानी वाली बात थी। मैंने उम्मीद नहीं की थी कि हमले से उबर कर ग्रैंडे आगे बढ़ते हुए जल्द ही संगीत कार्यक्रम करेंगी। एक युवा महिला द्वारा इस तरह के कदम उठाए जाने को सभी कलाकारों को नोटिस करना चाहिए।

आयोजक सुरक्षा व्यवस्था पर भी पूरा ध्यान दे रहे हैं। बेन के मुताबिक सबसे पहले मैंने और सिमोन मोरान ने ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस के प्रमुख कांस्टेबल इयान होपकिंस से बात की और विचार किया कि मौजूदा परिस्थिति में इस तरह का आयोजन कोई झक्की विचार तो नहीं है।