Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
कालेधन से संबंधित विधेयक लोकसभा में पेश - Sabguru News
Home Delhi कालेधन से संबंधित विधेयक लोकसभा में पेश

कालेधन से संबंधित विधेयक लोकसभा में पेश

0
कालेधन से संबंधित विधेयक लोकसभा में पेश
black money bill tabled in lok sabha
black money bill tabled in lok sabha
black money bill tabled in lok sabha

नई दिल्ली। कालेधन से संबंधित विधेयक सरकार ने सोमवार को लोकसभा में पेश कर दिया। बिल पेश होने के साथ ही इस पर चर्चा शुरू हो गई।

बिल पर चर्चा करते हुए वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि इसका उद्देश्य विदेशों में जमा काले धन पर रोक लगाना है। पेश बिल को मनी बिल के रूप में लिया जाएगा। इस बिल को राज्यसभा से पारित कराने की जरूरत नहीं होगी। इस बिल में कालेधन पर १२० फीसदी तक जुर्माने का प्रावधान है।

Union Finance Minister Arun Jaitley
Union Finance Minister Arun Jaitley

इससे पहले विपक्ष ने इस बिल को संसदीय पैनल के पास भेजने की मांग उठाई जिसे स्पीकर ने खारिज कर दिया। स्पीकर ने कहा कि इस बिल के साथ मनी बिल जैसा ही व्यवहार किया जाएगा। अर्थात इसे लोकसभा से पारित कराना ही पर्याप्त होगा। इस बिल को राज्यसभा से पारित कराना जरूरी नहीं होगा।

संसद में वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि यह बिल विदेश में जमा अवैध धन की समस्या से पिटने में कारगर होगा। इस बिल के पारित होने के साथ ही विदेश में कालाधन रखना काफी कठिन हो जाएगा।

भारत कालेधन के मामले को जी ८ देशों समेत अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने भी उठा चुका है। जेटली ने पूर्व में कहा था कि जी८ देश भी इस मामले में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। वैश्विक स्तर पर ऑटोमैटिक सूचनाओं के आदान – प्रदान से कालेधन के मामलों में कमी आएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here