Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
black money controversy : Rohit Tandon
Home India City News कालाधन वाले रोहित टंडन का पहले भी रहा है विवादों से नाता

कालाधन वाले रोहित टंडन का पहले भी रहा है विवादों से नाता

0
कालाधन वाले रोहित टंडन का पहले भी रहा है विवादों से नाता

tondon

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने कल ग्रेटर कैलाश स्थित जिस लॉ फर्म पर छापा मारकर 13.65 करोड़ रुपए बरामद किए हैं उसका मालिक रोहित टंडन पिछले अक्टूबर माह में 125 करोड़ रूपए की अघोषित संपत्ति का खुलासा करने पर चर्चा में आया था|

इससे पहले उसने 2014 में 100 करोड़ रुपए का एक बंगला रुइया परिवार से ख़रीदा था और एक हाईप्रोफ़ाइल सेक्स रैकेट में भी पकड़ा गया था।

पुलिस के मुताबिक रोहित टंडन की टी एंड टी लॉ फर्म पर आयकर विभाग ने 6 अक्टूबर को भी छापा मारा था। टंडन के यहां 125 करोड़ रुपए की अघोषित संपत्ति का खुलासा हुआ था। साथ ही 2005 में रोहित टंडन ने जीस नामक एक लॉ फर्म खोली थी।

इसके बाद 2014 में टंडन ने टी एंड टी नाम से एक और लॉ फर्म खोली।अब टंडन दुबई और चंडीगढ़ में भी फर्म के ऑफिस खोलना चाहता था। ये फर्म रियल स्टेट, होटल्स और कॉरपोरेट जगत से जुड़े मामले सुलझाने का काम करती थी।

रोहित टंडन मूल रुप से पंजाब का रहने वाला है| वह सुप्रीम कोर्ट में वकालत भी कर चुका है। रोहित टंडन का बेटा वरुण टंडन भी वकील है। बताते चलें कि अक्टूबर माह में दिल्ली में कई कारोबारियों और दलालों के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी।

जिसमें सेक्स कांड में गिरफ्तार हो चुके पी.एन. सान्याल, रोहित टंडन, दीपक तलवार और आर्म्स डीलर संजय भंडारी शामिल थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी फर्म मालिक रोहित टंडन 9 नवम्बर से नोट बदल रहा था| प्रवर्तन निदेशालय को इसकी जानकारी दे दी गई है।

फिलहाल फर्म मालिक रोहित टंडन फरार है| उसकी तलाश में पुलिस टीम संभावित जगहों पर दबिश दे रही है।