एटा/कासगंज। एटा व कासगंज जिलों में काली पत्सर का आतंक बढ़ता जा रहा है। गुरुवार की देर शाम दो जगह लूट किए जाने के मामले सामने आए हैं।
इनमें एक स्थान से बाइक सवार युवकों से गोली मारकर 2.5 लाख की नकदी लूटी गई है। जबकि दूसरे स्थान पर दम्पती से 8 हजार की नकदी व आभूषण लूटे गए हैं।
दोनों घटनाओं की दूरी को देखते हुए यह स्पष्ट नहीं है कि काली पल्सर सवार बदमाश एक ही हैं या अलग-अलग। पहली घटना एटा जिले के मिरहची थानाक्षेत्र में एटा-कासगंज रोड पर नगला नथा के पास की है जहां इसी क्षेत्र के गांव फालर निवासी देवेन्द्र व विपिन से काली पल्सर सवार 3 बदमाशों ने देवेन्द्र को गोली मारकर 2.50 लाख की नकदी लूटी है।
जिला चिकित्सालय में भर्ती देवेन्द्र ने बताया है कि वह अपने मित्र विपिन के साथ मिरहची से एक समारोह से लौट रहा था कि मार्ग में काली पल्सर सवार 3 बदमाश उनका पीछा करने लगे। जब यह देख उसने बाइक की रेस बढ़ाई तो बदमाश ने उसे हाथ में गोली मार दी।
वह बाइक सहित जमीन पर गिर गया और बदमाश तमंचों के बल पर उसके पास रखा 2.50 लाख की नकदी भरा बैग लूटकर भाग गए।
वहीं कासगंज जिले के दरियाबगंज निवासी अनूप कुमार एक शादी समारोह से पत्नी के साथ लौट रहे थे। अभी वह पटियाली-अलीगंज के सीमा के पास स्थित ढकपुरा के समीप पहुंचे थे कि उन्हें पीछे से काली पल्सर पर आए 3 बदमाशों ने घेर लिया।
अनूप के अनुसार बदमाशों ने उन्हें गन प्वाइंट पर लेकर उससे 8 हजार की नकदी व पत्नी से आभूषण लूटकर फरार हो गए। पुलिस दोनों ही मामलों में बदमाशों की तलाश कर रही है किन्तु अभी तक उसे कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।