कुरुक्षेत्र। हरियाणा परिवहन निगम की चंडीगढ से सोनीपत के बीच चलने वाली बस में गुरुवार को विस्फोट से 9 यात्री घायल हो गए। प्रारंभिक सूचना के अनुसार बस में यह ब्लास्ट पीपली के निकट हुआ। सूचना पाकर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है। ऐसा बताया जा रहा है कि एक पीले बैग में रखी बैटरी में ब्लास्ट हुआ।
कुरुक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक सिमरनदीप सिंह ने बताया कि ये हल्की क्षमता वाला IED धमाका था। हमने बैलिस्टिक एक्सपर्ट्स को बुला लिया है। इस धमाके में इस्तेमाल की गई एक बैट्री बरामद कर ली गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हरियाण रोडवेज की बस नंबर HR 69B-6340 सुबह सोनीपत से निकली थी। पीपली के समीप इसमें धमाका हुआ। धमाके से बस की खिड़कियों के कांच टूट गए।
ये हुआ बरामद
मौके पर पहुंची पुलिस ने इस बस से एक 12 वोल्ट की बैट्री और पीला बैग बरामद किया है। ब्लास्ट के कारणों के बारे में पुलिस ने अभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं दी है। घायलों को समीप के अस्पताल में ले जाया गया है।