Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सौरभ पांडे संग शादी करना सौभाग्य : जारा बैरिंग – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood सौरभ पांडे संग शादी करना सौभाग्य : जारा बैरिंग

सौरभ पांडे संग शादी करना सौभाग्य : जारा बैरिंग

0
सौरभ पांडे संग शादी करना सौभाग्य : जारा बैरिंग
Blessed to be marrying Saurabh : Zara Barring
Blessed to be marrying Saurabh : Zara Barring
Blessed to be marrying Saurabh : Zara Barring

मुंबई। अभिनेत्री जारा बैरिंग का कहना है कि वह अभिनेता सौरभ पांडे के शादी को लेकर खुद को भाग्यशाली मान रही हैं। जारा ने कहा कि मैं जिससे प्यार करती हूं उससे शादी कर धन्य महसूस कर रही हूं। निश्चित रूप से यह एक खूबसूरत अनुभव है। मुझे लगता है कि हमारा रिश्ता उतार-चढ़ावों से गुजरा है।

जारा मंगलवार को सौरभ पांडे के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। उन्होंने कहा कि हमने कई चुनौतियों का सामना किया और एक दूसरे को पूरी तरह से जानने के लिए समय लिया और अब हम शादी करने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि धर्म उनके रिश्ते के बीच नहीं है।

उन्होंने कहा कि मेरे लिए धर्म बाद में आता है। मेरा मानना है कि ज्यादा मायने यह रखता है कि व्यक्ति किन मूल्यों के साथ पला-बढ़ा है। जाहिर तौर पर प्यार वह बंधन है, जो हमें एक साथ बांधता है।

उन्होंने कहा कि मेरा पूरा परिवार सौरभ से बहुत प्यार करता है, लेकिन मुझे लगता है कि वह मेरे पिता से सबसे ज्यादा करीब हैं। उनका रिश्ता बेहद अच्छा है और दोनों एक दूसरे को सम्मान देते हैं और यह देखना सुखद है।