चेन्नई। फिल्मकार सौंदर्या रजनीकांत का कहना है कि वह इस बात को लेकर सुनिश्चित नहीं हैं कि दोबारा वह अपने पिता सुपरस्टार रजनीकांत को निर्देशित कर पाएंगी या नहीं, लेकिन वह फिल्म ‘कोचादैयां’ में अपने पिता को निर्देशित करना अपनी खुशनसीबी समझती हैं।
सौंदर्या ने ‘कोचादैयां’ (2014) से निर्देशन के क्षेत्र में आगाज किया था। सौंदर्या ने बताया कि मैं उन्हें एक बार निर्देशित करने का मौका पाकर खुद को खुशनसीब मानती हूं। कितने लोगों को उन्हें कैमरा, एक्शन और कट बोलने का मौका मिलेगा? उनके साथ एक बार किया काम जीवनभर के लिए यादगार चीज है।
उन्होंने अपने पिता के साथ दोबारा काम करने की संभावना से इनकार तो नहीं किया, लेकिन उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि फिलहाल उनकी ऐसी कोई योजना नहीं है।
सौंदर्या ने बताया कि उनके पिता चाहते हैं कि वह अपनी अगली फिल्म की पटकथा खुद लिखें। इससे पहेल जो दो पिल्में उन्होंने निर्देशित की हैं, उनकी कहानी किसी और ने लिखी थी। सौंदर्या फिलहाल फिल्म ‘वीआईपी-2’ की सफलता का लुत्फ ले रही हैं।
उन्होंने धनुष का आभार जताते हुए कहा कि एक सीक्वल फिल्म के साथ कई जिम्मेदारियां जुड़ी होती हैं। इसका पहले भाग के साथ तुलना होना लाजिमी था, लेकिन हमें सबसे ज्यादा इस बात से चिंता हुई कि फिल्म बहुत ज्यादा सकारात्मक या नकारात्मक प्रतिक्रिया ला सकती है, सौभाग्य से, हमें ज्यादातर सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिलीं।
सौंदर्या ने बताया कि उन्हें बड़े कलाकारों के साथ काम करना अच्छा लगता है, क्योंकि उनके साथ काम कर बहुत कुछ सीखने को मिलता है। उन्होंने कहा कि न सिर्फ जीजा धनुष और पिता रजनीकांत से, बल्कि कोचादैयां में काम करने के दौरान जैकी श्रॉफ और अभिनेत्री शोभना से भी बहुत कुछ सीखने को मिला।
सौंदर्या ने यह पूछे जाने पर कि ‘कोचादैयां’ के बाद ‘वीआईपी-2’ का निर्देशन उनके लिए कितना चुनौतीपूर्ण रहा, तो उन्होंने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो तैयारी को लेकर ‘कोचादैयां’ ज्यादा मुश्किल थी, क्योंकि हम नई तकनीक का इस्तेमाल कर रहे थे। हमें पहले इसे समझना पड़ा, फिर इस पर काम शुरू करना पड़ा।
‘वीआईपी-2’ की शूटिंग करना मेरे लिए ज्यादा आसान रहा, क्योंकि मैंने नियमित रूप से शूटिंग के दौरान इस तरह का माहौल देखा था..जब मैं बचपन में अपने पिता की फिल्मों के सेट पर जाती थी।” सौंदर्या अपने पिता की फिल्म ‘काला’ को लेकर रोमांचित हैं, जिसका निर्माण धनुष कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि धनुष द्वारा इस फिल्म का निर्माण किए जाने से कुछ अलग व खास महसूस हो रहा है। उन्होंने वंडरबार फिल्म्स की लघु फिल्में और वेब श्रृंखला बनाने से शुरुआत की थी और आज उनकी कंपनी ‘काला’ का निर्माण कर रही है, तो हम सबके लिए यह बात बहुत मायने रखती है। उन्होंने कहा कि अप्पा (रजनीकांत) के प्रशंसकों की तरह उन्हें भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।