Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
दृष्टिहीन छात्राओं को क्लास का रास्ता बताने के लिए मोबाइल एेप - Sabguru News
Home Breaking दृष्टिहीन छात्राओं को क्लास का रास्ता बताने के लिए मोबाइल एेप

दृष्टिहीन छात्राओं को क्लास का रास्ता बताने के लिए मोबाइल एेप

0
दृष्टिहीन छात्राओं को क्लास का रास्ता बताने के लिए मोबाइल एेप
blind and visually impaired students class way mobile app
blind and visually impaired students class way mobile app
blind and visually impaired students class way mobile app

नई दिल्ली। पिछले दिनों उच्च शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग में देश के टॉप काॅलेज का खिताब जीतने वाले मिरांडा हाउस ने अपनी दृष्टिहीन छात्राओं को मोबाइल के जरिये उन्हें क्लास रूम का रास्ता दिखने का एक अनोखा प्रयोग भी शुरू किया है।

देश भर के मशहूर लड़कियों के कॉलेज मिरांडा हाउस की ये छात्राएं कालेज में लगे डिजिटल बार कोड को अपना मोबाइल फोन दिखाकर क्लास रूम से लेकर प्रिंसिपल के दफ्तर तक पहुँचने का रास्ता जान लेती हैं।

इससे उन्हें अपने क्लास रूम ही नहीं बल्कि प्राचार्य के कमरे और काॅलेज में कहीं और जाने में भी सुविधा हो गई है।