Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
bloody clashes between two groups in Ajmer central jail
Home Rajasthan Ajmer हाई सिक्युरिटी वाली अजमेर सेन्ट्रल जेल में दो विरोधी गुटों में खूनी संघर्ष

हाई सिक्युरिटी वाली अजमेर सेन्ट्रल जेल में दो विरोधी गुटों में खूनी संघर्ष

0
हाई सिक्युरिटी वाली अजमेर सेन्ट्रल जेल में दो विरोधी गुटों में खूनी संघर्ष
bloody clashes between two groups in Ajmer central jail
bloody clashes between two groups in Ajmer central jail
bloody clashes between two groups in Ajmer central jail

अजमेर। अजमेर की हाई सिक्युरिटी जेल में शुक्रवार को कैदियों के दो विरोधी गुटों में खूनी संघर्ष हो गया। आपसी झड़प में एक कैदी जख्मी हुआ है। जिसे कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच उपचार के लिए जवाहर लाल नेहरू अस्पताल लाया गया।

जानकारी के मुताबिक अजमेर सेन्ट्रल जेल में सुरक्षा के तमाम इंतजामों के बीच ही गैंगवार जैसे हालात बन रहे हैं। जेल के अंदर हुई गैगवार में पवन नाम का कैदी बुरी तरह जख्मी हो गया, जिसे उपचार के लिए जवाहर लाल नेहरू अस्पताल लाया गया।

इस मामले में जेल अधिकारी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है, लेकिन गैंगवार में घायल हुए पवन का आरोप है कि गैंगस्टर अनिल पांड्या के इशारे पर कुख्यात अपराधी सोहनपाल ने उस पर हमला किया। सोहनपाल ने पत्थर मारकर पवन का सिर फोड़ दिया।

बताया जा रहा है कि पवन का सम्बन्ध आनन्दपाल गिरोह से है। कहने को यह एक छोटी-सी वारदात हो सकती है, लेकिन जिस तरह हाई सिक्युरिटी जेल को प्रदेश की सबसे सुरक्षित जेल का दर्जा दिया जाता है उसे देखते हुए यह एक बड़ी वारदात है जो जेल की सुरक्षा को सवालों के घेरे में खड़ा कर रही है। गौरतलब है कि अजमेर की हाई सिक्युरिटी जेल में प्रदेशभर के हार्डकोर अपराधी बंद है।