Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मध्यप्रदेश में ब्लू व्हेल गेम से मौत : 11वीं के छात्र ने ट्रेन से कटकर दी जान – Sabguru News
Home Breaking मध्यप्रदेश में ब्लू व्हेल गेम से मौत : 11वीं के छात्र ने ट्रेन से कटकर दी जान

मध्यप्रदेश में ब्लू व्हेल गेम से मौत : 11वीं के छात्र ने ट्रेन से कटकर दी जान

0
मध्यप्रदेश में ब्लू व्हेल गेम से मौत : 11वीं के छात्र ने ट्रेन से कटकर दी जान
Blue Whale challenge : Teen jumps before running train in Madhya Pradesh
Blue Whale challenge : Teen jumps before running train in Madhya Pradesh
Blue Whale challenge : Teen jumps before running train in Madhya Pradesh

दमोह। पूरी दुनिया में कई किशोरों और युवाओं की मौत का कारण बन चुके ब्लू व्हेल गेम का असर अब मध्यप्रदेश भी पहुंच गया है। यहां के दमोह जिले के ग्यारहवीं कक्षा के एक छात्र सात्विक पांडे ने रेल से कटकर जान दे दी।

पुलिस के अनुसार शनिवार की रात पथरिया फाटक क्षेत्र में एक किशोर ने रेल से कटकर जान दे दी। मृतक की पहचान सात्विक पांडे के तौर पर हुई। सात्विक के साथियों का कहना है कि वह पिछले कुछ दिनों से ब्लू व्हेल गेम खेल रहा था। उस पर इस गेम की धुन इस कदर सवार थी कि वह दूसरा कोई खेल-खेलने को तैयार नहीं होता था।

वहीं परिजनों का कहना है कि सात्विक गणित विषय में कमजोर था, उन्हें आशंका है कि उसने हताश होकर आत्महत्या जैसा कदम उठाया होगा।

एक घर में लगे सीसीटीवी के फुटेज से छात्र की आत्महत्या करने की तैयारी का पता चल रहा है। सात्विक पहले रेल ट्रैक पर घुटनों के बल बैठा और उसके बाद गाड़ी उसके ऊपर से गुजर गई।

दमोह के पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने रविवार को बताया कि ब्लू व्हेल गेम की बात से परिजन इनकार कर रहे हैं, मगर सात्विक के मित्रों ने यह बात बताई है कि वह पिछले कई दिनों से ब्लू व्हेल गेम खेल रहा था। इस आधार पर सात्विक का मोबाइल जांच के लिए साइबर सेल भेजा गया है, उसका डाटा सामने आने पर ही आत्महत्या के कारण का खुलासा हो पाएगा।