मुंबई। अखिल भारतीय सेना की नगरसेविका व डॉन अरुण गवली की सुपुत्री गीता गवली ने मुख्यमंत्री आवास वर्षा पर जाकर भाजपा को समर्थन देने का ऐलान किया है।
इसके पहले वे शिवसेना भवन गई थीं, पर वहां पर बात नहीं बनी। गौरतलब है कि अखिल भारतीय सेना की नगरसेविका गीता गवली पहले भी मनपा में शिवसेना-भाजपा को अपना समर्थन दे चुकी हैं।
वह शिवसेना को समर्थन देने के लिए शिवसेना भवन गई थीं, जहां पर एकनाथ शिंदे, अनिल देसाई से मुलाकात की, पर बात नहीं बनीं। इसके बाद मुख्यमंत्री के बुलावे पर वे वर्षा बंगले पर पहुंचीं तथा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात करके भाजपा को समर्थन देने का ऐलान कर दिया।
भाजपा ने उन्हें स्थायी समिति सदस्य और स्वास्थ्य विभाग के चेयरमैन का पद देने का आश्वासन दिया है।
गीता गवली और निर्दलीय नगरसेविका मुमताज रहेबर राजा खान द्वारा भाजपा को समर्थन देने से उसकी संख्या भी 84 हो गई है। अब भाजपा भी अपने 84 नगरसेवकों की संख्या को विभागीय कोंकण आयुक्त के पास पंजीकृत कराने वाली है।