नई दिल्ली। नोएडा में शनिवार को तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार का शिकार हुए चार लोगो में से एक गुलफाम की शनिवार देर रात मौत हो गई है।
दुर्घटना के बाद गुलफाम को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने इस मामले में रविवार को चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।
मुरादाबाद निवासी गुलफाम की मौत से उनका पूरा परिवार सदमे में है। गुलफाम अपने परिवार का एक अकेला कमाने वाला शख्स था। उसकी मौत से पूरा परिवार सड़क पर आ गया है। बीस वर्षीय गुलफाम एसी मैकेनिक के तौर पर काम करता था।
हादसे के बाद मौके से फरार ड्राइवर की पुलिस तलाश कर रही है। यह सड़क दुर्घटना नोएडा स्टेडियम के गेट नंबर 7 के पास शनिवार दोपहर को हुई थी। दो बीएमडब्ल्यू से यहां रेस लगाई जा रही थी।
पहले कार ने एक बाइक सवार को टक्कर मारी फिर एक कार को टक्कर मारी। बाद में एक दीवार से जा टकराई। हैरानी की बात ये कि कार के ड्राइवर ने भागने के लिए आसपास मौजूद लोगों को पिस्टल दिखाकर डराया भी था।
इसके बाद वह कार छोड़कर मौके से फरार हो गया। करीब तेरह दिन के अंदर दिल्ली-एनसीआर में हिट एंड रन की यह दूसरी घटना है।