Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
2.29 करोड़ की हाईब्रिड इलेक्ट्रिक कार लांच - Sabguru News
Home Business Auto Mobile 2.29 करोड़ की हाईब्रिड इलेक्ट्रिक कार लांच

2.29 करोड़ की हाईब्रिड इलेक्ट्रिक कार लांच

0
2.29 करोड़ की हाईब्रिड इलेक्ट्रिक कार लांच
BMW launches its first hybrid and costliest car i8 at Rs 2.3 crore at Rs 2.3 crore
BMW launches its first hybrid and costliest car i8 at Rs 2.3 crore at Rs 2.3 crore
BMW launches its first hybrid and costliest car i8 at Rs 2.3 crore at Rs 2.3 crore

मुंबई। लक्जरी कार बनाने वाली प्रमुख कंपनी बीएमडब्ल्यू ने भारतीय बाजार में बैटरी और पेट्रोल दोनों से चलने वाली नई हाईब्रिड इलेक्ट्रिक बीएमडब्ल्यू आई-8 पेश की जिसकी कीमत 2.29 करोड़ रूपए है।

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के प्रमुख फीलिप्प वोन सर ने यहां इसे पेश करते हुए कहा कि इलेक्ट्रिक हाईब्रिड कारों के लिए उप ब्रांड बीएमडब्ल्यू आई बनाया गया है और इस ब्रांड के तहत मुंंबई दिल्ली और चेन्नई में शोरूम शुरू किए गए हैं जहां सिर्फ बीएमडब्ल्यू आई ब्रांड की कारें ही उपलब्ध होगी।

उन्होंने बताया कि बीएमडब्ल्यू आई-8 इस उप ब्रांड की पहली प्लग इन हाईçंब्रड कार है जो इन तीनों शहरों में उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि यह कोई साधारण कार नहीं है। यह भविष्य की प्रौद्योगिकी वाली कार है।

बीएमडब्ल्य आई8 में जो प्रौद्योगिकी अपनाई गई है उनमें से अधिकांश कंपनी की दूसरी कारों में किसी न किसी रूप में मौजूद है। उन्होंने बताया कि इस कार की फ्रंट एक्सेल में 96 किलोवाट कालिथियम आयन बैटरी है जबकि पिछले एक्सेल में 1.5 लीटर का तीन सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन है जो 170 किलोवाट की शक्ति देती है।

इस दोनों इंजन के बल पर यह कार मात्र 4.4 सेंकेड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की गति पकड़ सकती है। सिर्फ बैटरी से यह कार 35 किलोमीटर चल सकती है और ऎसी स्थिति में इसकी अधिकतम गति 120 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी।

इसी तरह से बैटरी और पेट्रोल इंजन का एक साथ उपयोग करने पर इस कार की अधिकतम गति 250 किलोमीटर प्रति घंटे है और यह 47.45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here