वाशिंगटन। लग्जरी कार बनाने वाली जर्मनी की कंपनी बीएमडब्ल्यू ने उत्तरी अमरीका में बिके अपने करीब 10 लाख वाहनों को तकनीकी खराबी के कारण वापस मंगाया है।
कंपनी का कहना है कि इन वाहनों में दो अलग -अलग खराबियां हैं जिनसे आग लगने का खतरा है। उसने बताया कि 2006 से 2011 तक के बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज मॉडल की 6,70,000 से अधिक वाहनों में में वायरिंग खराब है जिससे गाड़ी अधिक गर्म हो जाती है।
इसके अलावा 2007-2011 मॉडल के 7,40,000 वाहनों में खराब वॉल्व हीटर है। इस वॉल्व हीटर में जंग लग सकता है जिससे दुर्घटना की संभावना है।
बीएमडब्लयू का कहना है कि डीलर्स इन खराब उपकरणों को निशुल्क बदलेंगे। कंपनी ने बताया कि वह अन्य देशाें में बिके अपने वाहनों को भी वापस मंगा सकती है। बीएमडब्ल्यू कनाडा में बिके 15,000 वाहनों को भी वापस मंगा रही है।