अजमेर। राजस्व मण्डल द्वारा बकाया प्रकरणों के निस्तारण के लिए विशेष प्रयास किए गए। जिसके परिणाम स्वरूप सार्थक नतीजे आने लगे है। गत अक्टूबर माह के दौरान 844 प्रकरणों का निस्तारण किया गया है।
मण्डल के अध्यक्ष वी. श्रीनिवास ने बताया कि राजस्व मण्डल में 30 सितम्बर 2017 तक विभिन्न प्रकार के कुल 64 हजार 497 प्रकरण विचाराधीन थे। माह अक्टूबर में 648 प्रकरण दायर हुए तथा इसके विपरित 844 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
उन्होंने बताया कि इन 844 प्रकरणों में 754 एकल पीठ द्वारा, 87 खण्ड पीठ द्वारा तथा 3 वृहद पीठ द्वारा निर्णित किए गए। इन सभी प्रकरणों को ऑनलाइन भी किया गया है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में कुल 64 हजार 301 प्रकरण राजस्व मण्डल में लम्बित है। उनमें से खण्ड पीठ में 16 हजार 676 प्रकरण है। जिनमें से 3 हजार 791 पूर्ण तथा 12 हजार 885 प्रकरण विभिन्न कारणों से अपूर्ण है।
इसी प्रकार एकल पीठ में कुल 45 हजार 157 प्रकरण लम्बित है। जिनमें से 6 हजार 770 पूर्ण तथा 38 हजार 387 प्रकरण विभिन्न कारणों से अपूर्ण है। उन्होंने बताया कि निर्णित प्रकरणों की संख्या उत्तरोतर बढ़ाने के पूर्ण प्रयास किए जा रहे है।